scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लू गाउन में गॉर्जियस दिखीं Rupali Ganguly, चेहरे पर ग्लो देख फैन्स बोले- Lovely

रूपाली गांगूली
  • 1/9

रुपाली गांगूली, टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी हैं. 'अनुपमा' सीरियल में अपनी परफॉर्मेंस के बलबूते पर रुपाली गांगूली ने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है. 

रूपाली गांगूली
  • 2/9

सोशल मीडिया पर भी यह काफी एक्टिव रहती हैं. रुपाली ने हाल ही में अपने लुक के साथ कुछ एक्स्पेरिमेंट करने की कोशिश की है. फोटोग्राफर को भी अपने बेस्ट शॉट्स दिए हैं. 

रूपाली गांगूली
  • 3/9

ब्लू कलर के प्रिंटेड गाउन में रुपाली गांगूली हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. बहुत कम ऐसा देखा गया है कि रुपाली गांगूली इस लुक को कैरी करती हैं. वरना एक्ट्रेस ज्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में ही नजर आती हैं. 

Advertisement
रूपाली गांगूली
  • 4/9

ऑनस्क्रीन भी इन्हें इसी अंदाज में पसंद किया जाता है, लेकिन इस बार रियल लाइफ में रूपाली ने अपने नए अवतार से अपने सभी फैंस के होश उड़ा दिए हैं. हाई पोनीटेल के साथ रूपाली ने हैवी मेकअप कराया हुआ है. 

रूपाली गांगूली
  • 5/9

रुपाली ने हैवी चोकर नेकपीस पहना हुआ है. फ्रंट से ब्लू गाउन पर एक डिजाइनर गॉर्डी पट्टी लगी हुई है. ऊंगलियों में रिंग्स पहनकर रुपाली ने अपना लुक कम्प्लीट किया है. 

रूपाली गांगूली
  • 6/9

फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए रुपाली गांगूली ने कैप्शन में लिखा, "अभी तो बहुत कुछ देखना बाकी है, मैंने अपना बेस्ट अभी तक आपको दिखाया कहां है?" रुपाली गांगूली की इन फोटोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. 

रूपाली गांगूली
  • 7/9

एक फैन ने लिखा, "हाय मेरी रूप्स, आप बेहद खूबसूरत लग रही हैं." एक और फैन ने लिखा, "आपके जैसा न कोई है और न कोई होगा. शानदार. आप पर यह लुक काफी जच रहा है." 

रूपाली गांगूली
  • 8/9

जानकारी के लिए बता दें कि रुपाली गांगूली ने 'अनुपमा' के अपने किरदार के कारण घर-घर में दर्शकों के बीच पहचान बना ली है. इनकी गौरव खन्ना संग ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग बखूबी देखने को मिलती है. 

रूपाली गांगूली
  • 9/9

जितने दोनों ऑनस्क्रीन करीब नजर आते हैं, रियल लाइफ में यह काफी अच्छे दोस्त हैं. अक्सर रुपाली को गौर खन्ना उर्फ अनुज संग मजेदार रील्स बनाते देखा गया है. (फोटो क्रेडिट- rupaliganguly, इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement