scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रियल लाइफ में मां बनना अनुपमां फेम रुपाली के लिए नहीं था आसान, बताई प्रेग्नेंसी की परेशानी

रुपाली गांगूली
  • 1/8

टीवी सीरियल 'अनुपमां' फेम रुपाली गांगुली का कहना है कि उनका हमेशा से ही एक मां बनने का सपना रहा है, लेकिन उनके लिए बेबी कंसीव करना आसान नहीं था. काफी मुश्किलों से भरा एक्सपीरियंस था. 

रुपाली गांगूली
  • 2/8

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते रुपाली गांगुली को कंसीव करने में कई दिक्कतें आईं. जब उनके बेटा हुआ तो उन्होंने उसका नाम 'रुद्राक्ष' रखा जो उनके लिए किसी जादू से कम नहीं था. 

रुपाली गांगूली
  • 3/8

इसके अलावा रुपाली गांगूली ने टीवी करियर से अपने लंबे ब्रेक को लेकर भी खुलकर बात की. उनका कहना था कि वह मां का फर्ज निभाने के अलावा किसी और चीज पर ध्यान नहीं देना चाहती थीं, जिसके कारण काम को उन्होंने बैक सीट पर रखना सही समझा. 

Advertisement
रुपाली गांगूली
  • 4/8

सीरियल 'परवरिश' के बाद रुपाली 'कुछ खट्टे कुछ मीठे' में साल 2013 में नजर आईं. इसके बाद साल 2017 में वह 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के दूसरे सीजन में दिखाई दीं. अब वह 'अनुपमां' में नजर आ रही हैं. 

रुपाली गांगूली
  • 5/8

एक इंटरव्यू में रुपाली ने कहा, 'मुझे थायरॉइड की काफी समस्या थी, जिसके कारण फर्टिलिटी काउंट काफी कम हो जाता है. इसके बारे में मैंने डॉक्टर से सलाह ली, जिसके बाद मैं कंसीव कर पाई और मैंने बेटे को जन्म दिया जो मेरे लिए किसी जादू के होने से कम नहीं था.'

रुपाली गांगूली
  • 6/8

रुपाली आगे कहती हैं कि मेरा सपना था शादी करना और बच्चा पैदा करना. यह मेरा लाइफ का एम्बिशन था. और आखिरकार जब मैं मां बनीं तो मैंने कहा नहीं हो सकता काम, क्योंकि मुझे कई समस्याएं थीं. 

रुपाली गांगूली
  • 7/8

रुपाली आगे कहती हैं कि जब मैंने अपने बेटे को जन्म दिया तो मैं जिंदगी में और कुछ नहीं चाहती थी. ऐसे नहीं है कि मुझे एक्टिंग की याद नहीं आ रही थी, अगर अनुपमां मेरे पास नहीं आता तो शायद मेरा इंडस्ट्री से ब्रेक और लंबा हो जाता. 

रुपाली गांगूली
  • 8/8

मालूम हो कि रुपाली गांगूली ने बिजनेसमैन अश्विन के वरमा से साल 2013 में शादी रचाई थी. रुद्राक्ष को रुपाली ने साल 2015 में जन्म दिया था. 

Advertisement
Advertisement