scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

साड़ी छोड़ मैक्सी ड्रेस में दिखीं टीवी की Anupamaa, फोटो क्लिक करने वाला है कोई खास

रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना
  • 1/8

छोटे पर्दे पर अनुपमा (Anupamaa) का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अकसर ही सुर्खियों में रहती हैं. टेलीविजन फैंस को शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी खूब पसंद आ रही है.

रूपाली गांगुली
  • 2/8

फैंस का यही प्यार देख कर रूपाली गांगुली पहले के मुकाबले सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं. वो फैंस के लिये अकसर ही इंस्टाग्राम पर वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती दिखती हैं.

रूपाली गांगुली
  • 3/8

फैंस का दिल जीतने के लिये इस बार रूपाली गांगुली ने नो-मेकअप और नो-फिल्टर फोटोज पोस्ट करी हैं. रुकिये हमारी बात अभी पूरी कहां हुई है. असली बात बतानी अभी बाकी है.

Advertisement
रूपाली गांगुली
  • 4/8

असल में बात ये है कि अनुपमा का रोल अदा करने वाली रूपाली हमेशा ही एथनिक लुक में देखी जाती हैं. पर इस बार उन्होंने मैक्सी ड्रेस में फोटोज पोस्ट करी हैं, जिसमें उनकी सादगी दिल जीत रही है.

रूपाली गांगुली
  • 5/8

फोटोज शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने भी बताया है कि ये फोटोज किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर नहीं, बल्कि उनके बेटे ने क्लिक की है. पर फोटोज देख कर अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये एक बच्चे ने क्लिक की हैं. कहना पड़ेगा कि मां-बेटे दोनों टैलेंटेड हैं. 

रूपाली गांगुली
  • 6/8

वैसे मानना पड़ेगा रूपाली गांगुली मॉर्डन आउटफिट पहनें या फिर इंडियन उसे इतने अच्छे से कैरी करती हैं कि देखने वाला बस देखता ही रह जाये. जैसे अभी हम उनकी सादगी से नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.

रूपाली गांगुली
  • 7/8

ऐसा पहली बार नहीं है जब रूपाली गांगुली ने नये अंदाज में सबको सरप्राइज किया है. इससे पहले भी वो ग्लैमर लुक में लोगों को चौंका चुकी हैं. अब आपको उनका कौन सा अवतार पसंद है. ये आप समझ लीजिये. 

रूपाली गांगुली
  • 8/8

PHOTOS: Rupali Ganguly Instagram 

Advertisement
Advertisement