scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14: साथ निभाना साथिया की जिया मानेक शो में निशांत के साथ करेंगी रोमांस?

जिया मानेक
  • 1/7

बिग बॉस 14 के लिए सितारों के बीच हलचलें शुरू हो गई हैं. कौन घर में जा रहा है कौन नहीं जा रहा है, किसके पास ऑफर है जैसी खबरें खूब आ रही हैं. शो को लेकर जबरदस्त बज बन रहा है. इस बार शो में कई चीजें अलग देखने को मिलेंगी.

जिया मानेक
  • 2/7

जिया मानेक जिन्हें गोपी बहू के नाम से भी फैंस जानते हैं वे बिग बॉस में एंट्री करने जा रही हैं. यही नहीं साथ निभाना साथिया की ये एक्ट्रेस अपने तथाकथित बॉयफ्रेंड निशांत मलकानी के साथ दिख सकती हैं. 

जिया मानेक और निशांत मलकानी
  • 3/7

दोनों की जोड़ी ना सिर्फ बिग बॉस के घर में देखने को मिल सकती है बल्कि दोनों रोमांस भी करते हुए नजर आ सकते हैं. 

Advertisement
जिया मानेक
  • 4/7

टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय से ये चर्चा है कि दोनों रिलेशन में हैं. एक दूसरे के काफी करीब हैं. निशांत और जिया अक्सर साथ देखे जाते रहे हैं. डिनर डेट्स से लेकर कई पब्लिक प्लेस पर भी दोनों साथ नजर आ चुके हैं. 

निशांत मलकानी
  • 5/7

इसीलिए टीवी जगत के लोग कहते हैं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक बतौर कपल अपने रिश्ते की बात जाहिर नहीं की है. 

निशांत मलकानी
  • 6/7

पर कहा जा रहा है कि अब बिग बॉस के शो में दोनों ना सिर्फ साथ दिख सकते हैं बल्कि अपने रिश्ते को पहचान देते हुए भी नजर आ सकते हैं. 

निशांत मलकानी
  • 7/7

जिया और निशांत लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं. बिग बॉस 14 एक बार फिर सलमान खान होस्ट करेंगे. घर में कौन जाएगा इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. कई नाम सामने आए हैं. शो का 3 अक्टूबर को प्रीमियर होगा.

Advertisement
Advertisement