scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फिर लौटेगा साथ निभाना साथिया, जानें अब कहां बिजी हैं शो के सितारे?

रुपल पटेल-जिया मानेक
  • 1/11

टीवी के मोस्ट एंटरटेनिंग ड्रामा शोज में शामिल साथ निभाना साथिया का जल्द सेकंड सीजन लॉन्च होने वाला है. 3 मई 2010 को लॉन्च हुआ ये शो 7 साल तक चला और इसके 2184 एपिसोड्स टेलीकास्ट हुए. अब जब साथ निभाना साथिया 2 टीवी पर फिर से दस्तक देने वाला है, तो जानते हैं शो से जुड़े कलाकारों के बारे में. ये भी कि इन दिनों कौन कहां बिजी है?

जिया मानेक
  • 2/11

भोली भाली बहू के रोल में दिखीं जिया मानेक ने साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का रोल प्ले किया था. इस रोल ने उन्हें घर घर में पॉपुलर बनाया. बाद में जिया ने ये शो छोड़ दिया था और उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी को कास्ट किया गया था. जिया पिछली बार शो मनमोहिनी में गोपिका के रोल में दिखी थीं.

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 3/11

वहीं दूसरी गोपी देवोलीना भट्टाचार्जी की बात करें तो वे साथ निभाना साथिया के खत्म होने के बाद किसी बड़े शो में नहीं दिखीं. देवोलीना ने रियलिटी शो बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. इसके अलावा वे कई शोज में गेस्ट अपीयरेंस करते दिखी थीं. देवोलीना जल्द साथ निभाना साथिया 2 में गोपी बहू के रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
रूपल पटेल
  • 4/11

रूपल पटेल यानि कोकिलाबेन का रोल आज भी लोगों को याद है. रुपल इन दिनों सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में मीनाक्षी राजवंश का रोल निभा रही हैं. उनके भी साथिया सीजन 2 में काम करने की अटकलें हैं.

रुचा-जिया मानेक
  • 5/11

रुचा Hasabnis ने राशि का रोल अदा किया था. 2015 में शादी के बाद बीच में ही रुचा ने ये शो छोड़ दिया था. इसके बाद से रुचा किसी टीवी शो में नहीं दिखी हैं. वे फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.

मोहम्मद नाजिम
  • 6/11

मोहम्मद नाजिम ने अहम मोदी का रोल प्ले किया था. साथिया खत्म होने के बाद वे कई शोज में दिखे. पिछली बार मोहम्मद नाजिम को रुप-मर्द का नया स्वरुप और बहू बेगम में देखा गया था. 

विशाल सिंह
  • 7/11

विशाल सिंह ने गोपी के देवर यानि जिगर मोदी का रोल प्ले किया था. जिगर और राशी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. विशाल सिंह को 2018 में सीरियल कुमकुम भाग्य में देखा गया था. इसके बाद से वे किसी शो में नजर नहीं आए हैं.

वंदना विठलानी-रुचा
  • 8/11

एक्ट्रेस वंदना विठलानी ने राशि की मां यानि उर्मिला शाह का रोल प्ले किया था. उर्मिला और कोकिलाबेन की तकरार काफी पंसद की जाती थी. वंदना लॉकडाउन के दौरान राखी बेचने को लेकर चर्चा में आई थीं. वे पिछली बार हमारी बहू सिल्क शो में दिखी थीं.

 तान्या शर्मा
  • 9/11


तान्या शर्मा ने मीरा मोदी का रोल प्ले किया था. मीरा सीरियल में गोपी और अहम मोदी की बेटी बनी थी. तान्या 2019 में सीरियल उड़ान और लाल इश्क के एक एपिसोड में दिखी थीं.

Advertisement
सोनम लांबा
  • 10/11

सोनम लांबा साथिया सीरियल में विद्या मोदी के रोल में नजर आई थीं. पिछली बार सोनम को सावधान इंडिया के एपिसोड में देखा गया था. तबसे वे किसी शो में नजर नहीं आई हैं.

लवलीन कौर
  • 11/11

लवलीन कौर ने साथ निभाना साथिया में परिधि मोदी का रोल निभाया था. वे जिगर की दूसरी पत्नी बनी थीं. साथ निभाना साथिया के बाद वे किसी शो में नजर नहीं आई हैं. इन दिनों वे फैमिली लाइफ में बिजी हैं और अपने बच्चे संग समय बिता रही हैं.

Advertisement
Advertisement