scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14 के लिए कैसी है जैस्मिन की तैयारी, क्या सिद्धार्थ शुक्ला से लिए टिप्स?

जैस्मिन भसीन
  • 1/9

जैस्मिन भसीन ने कई सारे सीरियल्स किए और अपने फैन्स को एंटरटेन किया. अब एक बार फिर वो तैयार हैं रियलिटी शो बिग बॉस में अपना जलवा दिखने के लिए. आजतक से खास बातचीत में जैस्मिन ने अपनी तैयारियां बताई. वहीं वो सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त हैं लेकिन उनसे कोई टिप्स नहीं ले पाईं. 
 

(अमित त्यागी और पूजा त्रिवेदी की रिपोर्ट)

जैस्मिन भसीन
  • 2/9

जैस्मिन ने बताया, “सीरियल में काम करना मेरे लिए कम्फर्ट जोन बन गया था और रियलिटी शो में काम करना मतलब अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना और खुद को बार-बार आजमाना. ये बहुत एक्साइटिंग है. इस साल बिग बॉस के नए सीजन में सब यही कहते है कि बेस्ट ही हो लेकिन ऐसा कोई कम्पटीशन नहीं है क्योंकि शो ही ऐसा है कि यहां मेंटल प्रेशर बहुत होता है.” 

जैस्मिन भसीन
  • 3/9

सिद्धार्थ शुक्ला, जैस्मिन के बहुत अच्छे दोस्त है तो क्या जैस्मिन ने उनके कोई टिप्स ली. इस बात पर जैस्मिन का कहना है कि “शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि मैं किसी से डिस्कस नहीं कर सकती कि मैं बिग बॉस कर रही हूं. इसलिए मैं कोई टिप्स नहीं ले पाई, लेकिन मुझे पता है कि अगर सिद्धार्थ मुझे कोई टिप देते तो वो यही होती की रियल रहो और खूब एन्जॉय करो.” 
 

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/9

महामारी के चलते बिग बॉस का ये सीजन काफी अलग है और इस बारे में जैस्मिन ने बताया, “मैं अभी भी क्वारंटीन ही हूं और हर 4 से 5 दिन में टेस्ट होता है और हम किसी से मिल नहीं रहे हैं.''

जैस्मिन भसीन
  • 5/9

''हमारी सब चीजें सामान पहले ही सैनिटाइज होकर चला गया है और सबसे बड़ा डिफरेंस यही है हमें पहले से क्वारंटीन होना पड़ रहा है और मेरा डांस परफॉर्मेंस भी नहीं हो पाया है.” 

जैस्मिन भसीन
  • 6/9

शो में स्ट्रैटिजी को लेकर जैस्मिन का कहना है, “इस शो में कोई स्ट्रैटिजी नहीं चलती बस यही कि आप जैसे हो वैसे ही रहो. यही सबसे बेस्ट चीज़ है. अगर आप कुछ और बनने की कोशिश करोगे तो आप खुद की पहचान ही खो दोगे इसलिए रियल रहो. मेरी स्ट्रैटिजी यही है कि मुझे खुद एन्जॉय करना है. शो में ताकि मुझे जो दर्शक देख रहें है वो भी एन्जॉय करें. ये शो ही इस बारे में है कि कैसे आप अपने इमोशन पर कंट्रोल करोगे या नहीं करोगे. यहां इमोशन तो दिखेंगे ही, कुछ अच्छी चीज़ कुछ बुरी चीज़ जो भी है लेकिन मैं रियल ही रहूंगी बस.”  
 

जैस्मिन भसीन
  • 7/9

आगे जैस्मिन ने अपने करियर के बारे बताते हुए कहा, “मेरा अब तक का एक्टिंग करियर बहुत ही अच्छा रहा है. क्योंकि मैंने बहुत ही अच्छे शोज़ किए हैं और टीवी ने मुझे बहुत प्यार और रिस्पेक्ट दी है और मैं टीवी इंडस्ट्री की शुक्रगुजार हूं.”  
 

जैस्मिन भसीन
  • 8/9

फैमिली के बारे में बात करते हुए जैस्मिन में कहा, “मेरी फैमिली बहुत ही सपोर्टिव है उन्होंने कहा कि कोई टेंशन मत लो तुम बस जाओ एन्जॉय करो लेकिन बेइज्ज़ती मत करना शो पर.”

जैस्मिन भसीन
  • 9/9

Photos: @jasminbhasin2806

Advertisement
Advertisement
Advertisement