scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस के महंगे कंटेस्टेंट्स में शुमार रहे ये सेलेब्स, करोड़ों में मिली फीस

रश्मि देसाई
  • 1/10

बिग बॉस में हर साल एंटरटेनमेंट फील्स के सितारे नजर आते हैं. टीवी और फिल्म जगत के बड़े सितारों को शो में आने के लिए मोटी रकम ऑफर की जाती है. हर साल होस्ट सलमान खान समेत कंटेस्टेंट्स की फीस पर तमाम अटकलें सामने आती हैं. जानते हैं बिग बॉस के महंगे कंटेस्टेंट्स में शुमार रहे ये सेलेब्स के बारे में. हालांकि ये फीस की रकम ऑफिशियल नहीं है, लेकिन इनकी फीस ने मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरी.

रश्मि देसाई
  • 2/10


टीवी की पॉपुलर बहू रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में पार्टिसिपेट किया था. रश्मि कलर्स चैनल के कई सारे शोज में लीड रोल निभा चुकी हैं. खबरें थीं कि रश्मि देसाई सीजन 13 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं. उन्हें 2.50 करोड़ फीस दिए जाने की अटकलें थीं.

सिद्धार्थ शुक्ला
  • 3/10

सीजन 13 में ही एक और कंटेस्टेंट की सबसे ज्यादा चर्चा रही. वो थे सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ ने सीजन 13 जीता था. कहा गया कि सिद्धार्थ को रश्मि देसाई से कम अमाउंट दिया गया था. उन्हें शो के लिए 2.10 करोड़ रकम मिली.

Advertisement
पामेला एंडरसन
  • 4/10

हॉलीवुड स्टार पामेला एंडरसन बिग बॉस 4 में शॉर्ट पीरियड के लिए नजर आई थीं. 3 दिन के लिए मेकर्स ने पामेला को करोडों में फीस दी थी. कहा गया कि पामेला को 2 करोड़ रुपए दिए गए थे.

रिमी सेन
  • 5/10


रिमी सेन बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. वे सलमान खान के साथ भी काम कर चुकी हैं. रिमी ने शो में खास कमाल तो नहीं दिखाया था लेकिन उन्हें मेकर्स ने हैवी अमाउंट दिया था. रिमा अपने सीजन की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट थीं. उन्हें 2 करोड़ रुपए दिए जाने की खबरें थीं.
 

हिना खान
  • 6/10


हिना खान ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था. हिना और शिल्पा शिंदे में कांटे की टक्कर था. हिना रनरअप रही थीं. खबरों के मुताबिक, हिना सीजन 11 की सबसे महंगी कंटेस्टेंट्स में से थीं. उन्हें हर हफ्ते के 8 लाख रुपए दिए गए थे.

करिश्मा तन्ना
  • 7/10

करिश्मा तन्ना सीजन 10 जीतने से चूक गई थीं. खबरें थीं कि करिश्मा को हर हफ्ते के 10 लाख दिए गए थे. करिश्मा तन्ना की बिग बॉस जर्नी शानदार रही थी. उन्होंने काफी स्ट्रॉन्ग गेम खेला था.

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 8/10

सीजन 13 में दिखीं देवोलीना भट्टाचार्जी की जर्नी का काफी पसंद किया गया था. देवोलीना को बैक इंजरी की वजह से बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. खबरों के मुताबिक, देवोलीना को हर हफ्ते के 12 लाख दिए गए थे.
 

करण मेहरा
  • 9/10

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा ने सीजन 10 में हिस्सा लिया था. संस्कारी बेटे के रोल में दिखे नैतिक यानि करण शो में धमाल नहीं मचा पाए थे. बिग बॉस के लिए करण को 1 करोड़ दिए जाने की खबरें थीं.

Advertisement
वीजे बानी
  • 10/10

वीजे बानी ने सीजन 10 में पार्टिसिपेट किया था. वे मनवीर गुर्जर से ट्रॉफी हार गई थीं. बानी को पूरे सीजन के लिए 1.5 करोड़ देने की चर्चा थी.

Advertisement
Advertisement