scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी शो होस्ट करने की मोटी रकम वसूलते हैं ये सेलेब्स, सलमान से लेकर भारती का नाम शामिल

सलमान खान-भारती सिंह
  • 1/7

टीवी पर कई रियलिटी शोज प्रसारित होते हैं. इसमें डांस से लेकर गेम शो और कुछ कॉन्ट्रोवर्शियल शोज भी शामिल हैं. जिस तरह कंटेस्टेंट्स अपने टैलेंट से हमारा मनोरंजन करते हैं, उसी तरह शो के होस्ट भी हमारा मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. होस्ट के बिना रियलिटी शो भी अधूरा है. केवल जजेज और कंटेस्टेंट्स ही नहीं, होस्ट भी पॉपुलैरिटी में अव्वल हैं. फैन्स इनके बारे में हर बात जानने के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं. 

अमिताभ बच्चन-मनीष पॉल
  • 2/7

आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही टीवी होस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक एपिसोड के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं. साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करते नजर आते हैं. इसमें भारती सिंह से लेकर मनीष पॉल, आदित्य नारायण, सलमान खान और अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है. 

अमिताभ बच्चन
  • 3/7

अमिताभ बच्चन भी 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करते नजर आते हैं. अमिताभ बच्चन कई दशक से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने जब यह शो होस्ट करना शुरू किया था तो उनकी फीस 25 लाख प्रति एपिसोड थी, लेकिन बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्होंने अपनी फीस भी बढ़ा दी. वह अब इस शो को होस्ट करने के तीन से पांच करोड़ प्रति एपिसोड चार्ज करते हैं.

Advertisement
सलमान खान
  • 4/7

पिछले 11 सालों से सलमान खान टीवी का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' होस्ट करते नजर आ रहे हैं. हर साल यह अपनी फीस बढ़ा देते हैं. उनकी गिनती टीवी के टॉप और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले होस्ट में होती है. एक सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान को करोड़ों की रकम दी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 14' के लिए सलमान खान ने 20 करोड़ प्रति एपिसोड चार्ज किए थे.

आदित्य नारायण
  • 5/7

सिंगिंग रियलिटी शो को आदित्य नारायण होस्ट करते नजर आते हैं. सिंगर खुद एक टीवी शो होस्ट करने के लाखों रुपये चार्ज करते हैं. बता दें कि आदित्य नारायण ने 2009 में 'सा रे गा मा पा चैलेंज' होस्ट किया. आदित्य नारायण पिछले 15 सालों से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.

भारती सिंह
  • 6/7

टीवी इंडस्ट्री में कॉमेडियन भारती सिंह को कौन नहीं जानता? भारती ने पति हर्ष लिंबाचिया संग कई शोज होस्ट किए हैं. भारती सिंह जहां एक एपिसोड के 6 से 7 लाख रुपये वसूलती हैं. वहीं, हर्ष लिबांचिया एक एपिसोड के 3-4 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

मनीष पॉल
  • 7/7

मनीष पॉल टीवी की दुनिया का जाना माना नाम हैं. 2012 से मनीष पॉल लगातार शो होस्ट कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो मनीष पॉल हर सीजन को होस्ट करने का 1.5 करोड़ रुपये लेते हैं.

Advertisement
Advertisement