scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

याद है 'गंगूबाई' सलोनी? 8 महीने में 22 किलो घटाया वजन, पहचानना मुश्किल

सलोनी दैनी
  • 1/9

सलोनी याद है? हां, वही टैलेंटेड बच्ची जो पॉपुलर कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आई थी. जिसने शो में 'गंगूबाई', 'सचिन तेंदुलकर', 'शकील', 'टुक-टुक', 'मां' और 'राजेश खन्ना' के क्यूट वर्जन का रोल प्ले किया था. सलोनी ने अपने इन्हीं एक्ट्स के बदौलत दर्शकों का दिल जीत लिया था. सेंस ऑफ ह्यूमर के तो इनके क्या ही कहने. ऑडियन्स को अपने पंचेज के गुदगुदाकर और हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया था. इनके ऑनप्वॉइंट कॉमिक टाइमिंग्स कमाल के थे. 

सलोनी दैनी
  • 2/9

अब इनकी लेटेस्ट पोस्ट्स को देखकर लगता है कि अपनी सलोनी बड़ी हो गई हैं. 20 साल की सलोनी दैनी इनका पूरा नाम है. आजकल सतीश कौशिक संग अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्टर के साथ इनकी बॉन्डिंग पोस्ट्स में बखूबी देखी जा सकती है. एक ओर सतीश कौशिक पंडित जी के रूप में नजर आ रहे हैं तो दूसरी ओर सलोनी का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक लग रहा है. 

सलोनी दैनी
  • 3/9

इसके अलावा सलोनी दैनी एक और चीज के कारण चर्चा में बनी हैं. वह यह कि इनका फीजिकल ट्रांसफॉर्मेशन अद्भुत दिख रहा है. आठ महीने में सलोनी ने करीब 22 किलो वजन कम किया है. 

Advertisement
सलोनी दैनी
  • 4/9

जब सलोनी तीन साल की थीं, तभी से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने कदम जमा चुकी थीं. सलोनी शुरू से ही ओवरवेट बच्ची रही हैं. कई बार इन्हें इनके बढ़ते वजन के लिए लोगों की खरी-खोटी भी सुननी पड़ी है. 

सलोनी दैनी
  • 5/9

सलोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही वह ट्रांसफॉर्मेशन के बाद के अपने ग्लैमरस और सिजलिंग फोटोशूट्स शेयर करती नजर आती हैं. पहले सलोनी 80 किलो की थीं. अब वह 58 किलो की हैं. टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए सलोनी खुद पर काफी प्राउड महसूस करती हैं. काफी स्ट्रीक्ट डायट सलोनी फॉलो करती हैं, जिससे वह खुद के वेट को मेनटेन रख सकें. 

सलोनी दैनी
  • 6/9

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सलोनी ने बताया था कि लोग किस तरह उन्हें बॉडी शेम करते थे. सलोनी ने कहा था, "मुझे लोग बहुत खराब कॉमेंट्स करते थे. कोई कहता था, बहस लग रही है, कोई कहता था कि कितनी मोटी है. कितना खाएगी. एक दिन फूट जाएगी. मैं इन्हें पढ़ती थी और अपने दोस्तों के साथ बैठकर हंसती थी. हालांकि, कभी-कभी इन्हें पढ़कर मैं मायूस भी हो जाया करती थी. लेकिन इन्हें पकड़कर बैठना और इनके बारे में सोचते रहना ही जिंदगी नहीं है."

सलोनी दैनी
  • 7/9

"मैं इनसे आगे बढ़ी और खुद के करियर पर सिर्फ फोकस रखा. मैं जानती हूं कि लोगों का काम कहना है, वे तो कहेंगे. आपको गिराने वाले बहुत हैं, लेकिन संभालने वाला केवल ऊपरवाला है. बस इसी लाइन को दिमाग में रखकर मैं आगे बढ़ती रही." 

सलोनी दैनी
  • 8/9

सलोनी ने कहा कि मैंने अपना वजन कम खुद के लिए किया है, किसी के कहने या सुनाने पर नहीं. लॉकडाउन सलोनी के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ, क्योंकि इस दौरान ही उन्होंने वजन कम किया. वह बाहर नहीं गईं. वरना बाहर जाकर हर रोज उनका स्ट्रीट फूड खाना तय रहता था. जंक फूड से सलोनी ने दूरी बना ली है. 

सलोनी दैनी
  • 9/9

एक्ट्रेस अब इंस्टाग्राम की स्टार हैं. इनकी दो लाख 71 हजार फैन फॉलोइंग है. वर्कआउट करने के साथ सलोनी खुद को हाइड्रेट रखती हैं. आजकल वह अपने नीले बालों की वजह से भी सुर्खियों में आई हुई हैं. बता दें कि सलोनी अपने जिस कैरेक्टर 'गंगूबाई' को प्ले करके मशहूर हुईं, उसी का टैटू उन्होंने अपनी बॉडी पर कराया हुआ है. (Photos- Saloni Daini instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement