scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

फेल IVF-फिर मिसकैरिज, बच्चे की खातिर दर्द से गुजरीं संभावना सेठ, छोड़ा मां बनने का सपना?

संभावना सेठ
  • 1/10

एक्ट्रेस संभावना सेठ सालों से मां बनने की आस में हैं. बच्चे की खातिर उन्होंने काफी तकलीफ झेली है. 4 बार IVF फेल होने के बाद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी.
 

संभावना सेठ
  • 2/10

5वें IVF में एक्ट्रेस को कामयाबी मिली. उन्होंने कंसीव किया. ये खुशखबरी फैंस को बताने के लिए एक्ट्रेस एक्साइटेड थीं. उनकी प्रेग्नेंसी को 3 महीने बीत चुके थे.
 

संभावना सेठ
  • 3/10

लेकिन फिर ऐसा कुछ हो गया जिसने संभावना और उनके पति अविनाश द्विवेदी को तोड़ दिया. एक्ट्रेस का तीसरे महीने में मिसकैरिज हो गया.
 

Advertisement
संभावना सेठ
  • 4/10

18 दिसंबर को हुए स्कैन में मालूम पड़ा कि बच्चे की हार्टबीट नहीं है. डॉक्टर भी नहीं जानते अचानक से बेबी की हार्टबीट क्यों गायब हो गई.
 

संभावना सेठ
  • 5/10

बच्चा खोने के बाद संभावना और अविनाश दुखी हैं. अविनाश ने व्लॉग में बताया कि संभावना ने डॉक्टर की हर सलाह का ध्यान रखा. स्कैन बेहतरीन थे. डॉक्टर को यहां तक लगता था उनके ट्विन्स हैं.
 

संभावना सेठ
  • 6/10

अविनाश ने बताया कि हर दिन संभावना को 2-4 इंजेक्शन लग रहे थे. वो दर्द में थीं. हमने मेंटली, इमोशनली, फाइनेंशियली इंवेस्ट किया था. हार्मोन के इंजेक्शंस से प्रेग्नेंसी को सपोर्ट किया हुआ था.
 

संभावना सेठ
  • 7/10

संभावना के मुताबिक, इन तीनों महीनों में उन्होंने करीबन 65 इंजेक्शंस लिए थे. वो इतने दर्दनाक होते थे कि उनका बैठना मुश्किल हो गया था. लेकिन बच्चे के लिए उन्होंने सारा दर्द सह लिया. 
 

संभावना सेठ
  • 8/10

वो कहती हैं- मुझे लगता था बस थोड़े दिनों की बात है इंजेक्शंस का दर्द सह लेती हूं. लेकिन ये नहीं मालूम था सब कुछ ही खत्म हो जाएगा. संभावना ने कुछ दिनों पहले घरवालों और करीबी दोस्तों से बेबी की न्यूज शेयर की थी. उनका दिल टूटने का उन्हें सबसे ज्यादा दुख है.
 

संभावना सेठ
  • 9/10

अविनाश ने बताया कि डॉक्टर ने कहा कि आप 6-8 हफ्तों के बाद IVF का दूसरा अटेम्ट ट्रॉई कर लो, लेकिन हम इसके लिए श्योर नहीं हैं. अभी हमें ये नहीं करना है. फिलहाल हम इस कदर सदमे में है कि बेबी प्लानिंग को छोड़ दिया है. 
 

Advertisement
संभावना सेठ
  • 10/10

3-4 हफ्ते हम मेंटली हील होने के लिए लेंगे ताकि हमारा दिमाग जगह पर आए. अविनाश ने फैंस का उनकी जिंदगी में हुए उतार चढ़ाव में हर वक्त सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया है. फैंस ने संभावना को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.
 

Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement