एक्ट्रेस संभावना सेठ किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में रहती हैं. पांच साल अविनाश द्विवेदी को डेट करने के बाद साल 2016 में इन्होंने शादी रचा ली थी. तभी से दोनों शादीशुदा जीवन एन्जॉय कर रहे हैं. संभावना सेठ, भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही हैं. सोशल मीडिया पर यह पति अविनाश द्विवेदी संग कई फनी वीडियो शेयर करती हैं. कुछ दिनों पहले तब सुर्खियों में आई थीं, जब एक्ट्रेस के पिता को सही इलाज नहीं मिल रहा था औक कोरोना के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया था. संभावना का अस्पताल से वीडियो खूब वायरल हुआ था.
अब यह पति अविनाश संग आदिवासी समाज पर बनाए वीडियो के कारण कॉन्ट्रोवर्सी में आई हुई हैं. एक्टर्स द्वारा वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्द लोगों को सुहा नहीं रहे हैं. कई बार संभावना सेठ कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी हैं. इन्हें राखी सावंत की तरह 'कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन' भी कहा जाता रहा है. आइए जानते हैं कि उन मौकों के बारे में जब-जब संभावना सेठ चर्चा का विषय बनीं.
संभावना सेठ, भोजपुरी आइटम सॉन्ग की वजह से जानी जाती हैं. यह राखी सावंत को कांटे की टक्कर देती हैं. फिटेड आउटफिट्स पहनने के साथ अपने डांस मूव्ज से संभावना दर्शकों को इंप्रेस करती हैं. भोजपुरी गानों में इनके अवतार की चर्चा कई बार हुई है. फैन्स को कई बार इनके आउटफिट्स समझ नहीं आए, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं.
टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' में संभावना सेठ और राजा चौधरी के बीच होने वाली गाली-गलौच काफी सुर्खियों में आई, लेकिन शो के खत्म होने तक दोनों के बीच की नजदीकी किसी से छिपी नहीं है. स्थिति ऐसी भी पैदा हो गई थी कि दोनों ने नेशनल टेलीविजन पर एक-दूसरे को किस तक कर लिया था जो बाद में टॉक ऑफ द टाउन रही.
केवल राजा चौधरी ही नहीं संभावना सेठ का किसी भी कंटेस्टेंट के साथ शो में रिश्ते अच्छे नहीं थे. एक्ट्रेस पायल रोहतगी संग संभावना सेठ की लड़ाई काफी तूल पकड़ती नजर आती थी. दोनों के बीच 36 का आंकड़ा था.
संभावना सेठ, को-कंटेस्टेंट राहुल महाजन की मुंह बोली बहन कहलाई गईं. इन्होंने डिंपी गांगुली संग एक भी मौका ऐसा नहीं छोड़ा, जहां वह खरी-खोटी न सुना रही हों. कई बार तो ऐसी भी खबरें आईं कि राहुल और डिंपी के तलाक की वजह संभावना सेठ ही थीं. संभावना सेठ को एक बार राहुल माहजन ने पानी से भिगो दिया था. एक इंटरव्यू में कहा था कि राहुल बहुत ही बेवकूफ इंसान हैं. बिग बॉस के बाद भी वह बदले नहीं हैं.
एक ओर दुनिया करीना कपूर के सॉन्ग 'हलकट जवानी' को पसंद कर रही थी और उसके पीछे दीवानी हो रही थी, वहीं दूसरी ओर संभावना सेठ का कहना है कि वह इस गाने में करीना से बेहतर डांस करतीं. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर उन्हें इस गाने को करने का मौका मिलता तो वह स्टेज पर आग लगा देतीं.