सना खान ने मौलाना मुफ्ती अनस खान संग शादी के ऐलान से सभी को चौंका दिया था. पिछले दिनों उन्होंने पति अनस के साथ फोटो शेयर की और अब उनके ब्राइडल लहंगे की फोटोज सामने आई हैं. डिजाइनर लहंगे में सना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
सना खान ने सोशल मीडिया पर दुल्हन के जोड़े में अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है. ये उनका 'वलीमा लुक' यानी रिसेप्शन की तस्वीरें हैं. लाल रंग के इस लहंगे में सना शानदार लग रही हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में डिजाइनर पूनम के नाम का भी जिक्र किया है.
ब्राइडल गेटअप में सना का यह अलग अंदाज उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. फैंस उनकी इस पोस्ट पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
इन तस्वीरों में सना खान का फुल गेटअप और क्लोजअप भी देखा जा सकता है. वे हेवी जूलरी और हाथों में मेहंदी लगाए हुए देखी जा सकती हैं. उन्होंने इसी के साथ पोज भी दिए हैं, साथ ही शर्माने के अंदाज को दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है. वे लिखती हैं- 'ब्लशिंग ब्राइड'.
इससे पहले सना ने अनस के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा था- 'अल्लाह के लिए एक दूसरे से प्यार किया, अल्लाह के लिए शादी कर ली, इस दुनिया में अल्लाह हमें साथ रखें और जन्नत में दोबारा मिलाये.'
उन्होंने अपना नाम बदलकर Sayied Sana Khan भी कर लिया है. असल में उनके पति का नाम Anas Sayied है. बताया जा रहा है कि सना के पति अनस एक मौलाना हैं और गुजरात के सूरत के रहने वाले है. सना के इस पोस्ट से पहले उनकी शादी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.