scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पति संग मालदीव वेकेशन पर सना खान, बीच पर बुर्का पहन यूं करती दिखीं रिलैक्स

सना खान
  • 1/11

शोबिज को अलविदा कहने के बाद भी सना खान की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. सना ने फिल्मी दुनिया से भले ही दूरी बना ली है, लेकिन आज भी वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर ही अपने हसबैंड अनस सैयद संग अपने मजेदार वीडियोज और खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं.
 

सना खान
  • 2/11

अनस सैयद संग शादी को लेकर चर्चा में रहीं सना खान इन दिनों हसबैंड के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सना अपने वेकेशन के खूबसूरत पल लगातार अपने फैंस के साथ शेयर भी कर रही हैं. 

सना खान
  • 3/11

सना ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में सना लाइट पर्पल कलर का बुर्का पहने बीच पर रिलैक्स करते हुए नजर आ रही हैं. 

Advertisement
सना खान
  • 4/11

इस फोटो में सना नूडल्स एन्जॉय करते हुए नजर आ रही हैं. सना मालदीव में कितना एन्जॉय कर रही हैं ये उनकी हर तस्वीर और वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है. 
 

सना खान
  • 5/11

मालदीव की खूबसूरत लोकेशन से सना ने बुर्के में अलग-अलग पोज में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ सना ने कैप्शन लिखा, "बीच पर रिलैक्स करते हुए, और हां मियां बीच से थक गए मेरी फोटोज क्लिक करते करते."

सना खान
  • 6/11

फोटोज के अलावा  सना ने हसबैंड संग एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में सना झूले में बैठी हुई हैं और उनके हसबैंड उनको झूला झूलाने में उनकी मदद कर रहे हैं.  इस वीडियो को सना ने खास कैप्शन के साथ शेयर करके बताया कि Expectations क्या होती हैं, लेकिन Reality कुछ और ही होती है. फैंस सना के इस वीडियो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. 
 

 

सना खान
  • 7/11

इससे पहले सना ने एयरपोर्ट से व्हाइट एंड ब्लैड बुर्के में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने चेहरे को ब्लैक नाकाब से ढके हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में जिस चीज ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा वो था कपल का एयरपोर्ट पर नमाज अदा करना. जी हां, सना और उनके हसबैंड ने एयरपोर्ट पर नमाज भी पढ़ी, जिसकी फैंस खूब तारीफें कर रहे हैं. 

 

 

सना खान
  • 8/11

वहीं, सना के हसबैंड अनस ने भी मालदीव से अपडेट्स शेयर किए हैं. उन्होंने पूल में रिलैक्स करते अपनी तस्वीर साझा की. इसके अलावा वे सना के साथ टेबल टेनिस खेलते दिखे. वीड‍ियो को शेयर कर अनस ने लिखा 'एक आदमी की सबसे अच्छी दोस्त उसकी बीवी होती है.' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnasSaiyad (@anas_saiyad20)

 

सना खान
  • 9/11

सना के मालदीव वेकेशन के सभी फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. फैंस दोनों के बीच के प्यार और बॉन्डिंग को देखकर उनकी जोड़ी को हमेशा ऐसे ही खुश और सलामत रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

Advertisement
सना खान
  • 10/11

बता दें कि सना खान ने नवंबर 2020 में अनस सैयद से निकाह किया था. सना की शादी की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सना ने जब से शोबिज को अलविदा कहा है वो हमेशा बुर्के और हिजाब में नजर आती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि सना ने हिजाब और बुर्के को भी एक नया स्टाइल बना दिया है. 

सना खान
  • 11/11

फोटो क्रेडिट- @sanakhaan21

Advertisement
Advertisement