scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

झंडा फहराने स्कूल पहुंचीं सना खान, देखने वालों की लगी भीड़

सना खान-अनस सैय्यद
  • 1/8

एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बाद काफी सुर्ख‍ियां बटोरी. इन दिनों वे सोशल मीड‍िया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें शेयर करती रहती हैं. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सना और उनके शौहर अनस सैय्यद एक स्कूल में आमंत्र‍ित किए गए थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे बाहर निकले तब सना को देखने वालों की भीड़ लग गई. 

सना खान-अनस सैय्यद
  • 2/8

सना ने स्वतंत्रता दिवस के सेल‍िब्रेशन की कई तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. शौहर के साथ स्कूल में आमंत्र‍ित सना ने तिरंगा भी फहराया. इस दौरान सना ने शहीदों को याद किया और बच्चों को इस दिन के मायने बताए. 

सना खान-अनस सैय्यद
  • 3/8

सना को स्कूल में देख वहां के बच्चे बेहद उत्साह‍ित नजर आए. इस भीड़ से बचाने के लिए सना और उनके शौहर के साथ गार्ड्स भी मौजूद थे. हालांकि स्कूल से निकलते वक्त बच्चे गार्ड्स को धक्का देकर सना को देखने को जुटे. 

Advertisement
सना खान-अनस सैय्यद
  • 4/8

सना ने यह वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बच्चों के इस प्यार को देख सना ने लिखा 'इतना सारा प्यार. बस अल्लाह इस मोहब्बत को बाकी रखें.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AnasSaiyad (@anas_saiyad20)

सना खान
  • 5/8

हाल ही में सना, अनस के साथ मालदीव वेकेशन पर गई थीं. मालदीव एंटर करने से पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर नमाज पढ़ते एक वीड‍ियो शेयर किया था. इसमें दोनों पति-पत्नी एक साथ नमाज अदा करते दिखाई द‍िए. 
 

सना खान
  • 6/8

सना ने मालदीव से और भी कई तस्वीरें साझा की है. पूरे ट्र‍िप में वे बुर्के में और उनके शौहर कुर्ता-पायजामा में दिखे. दोनों ने मालदीव की फिजाओं का जमकर लुत्फ उठाया. 

सना खान
  • 7/8

मालूम हो सना ने पिछले साल 20 नवंबर को गुजरात के मुफ्ती अनस सैय्यद संग निकाह कर लिया था. सना की शादी की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लोगों ने उन्हें शादी की मुबारकबाद दी थी. 

सना खान
  • 8/8

शादी के बाद सना ने कश्मीर में अपनेउ हनीमून की तस्वीरों को भी दिल खोलकर फैंस के साथ शेयर किया था. बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच सना और अनस ने खूब मस्ती की. आज सना अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं. 

Photos: @sanasaiyadkhan_official 

Advertisement
Advertisement