scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

हनीमून के लिए कश्मीर पहुंचीं सना खान, शौहर संग शेयर की तस्वीरें

सना खान-मुफ्ती अनस
  • 1/7

शादी के बाद सना खान पति मुफ्ती अनस के साथ हनीमून के लिए कश्मीर पहुंच गई हैं. उन्होंने अपने होटल से वीड‍ियोज और फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. इनमें सना के हसबैंड भी देखे जा सकते हैं. 

सना खान-मुफ्ती अनस
  • 2/7

सना ने होटल की बालकनी से वीड‍ियो शेयर किया है. वे कश्मीर की खूबसूरत वाद‍ियां दिखाते खुशी से 'कश्मीर' का नाम लेती हैं. उन्हें वहां की व्यू बेहद पसंद आया और उन्होंने फैंस के साथ भी ये साझा किया है. 
 

सना खान
  • 3/7

इसके अलावा सना ने सुबह 6 बजे की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में तस्बीह देखी जा सकती है. उन्होंने इसी के साथ लिखा- 'आप कहीं भी हो लेक‍िन प्रार्थना करना ना भूलें'. 

Advertisement
सना खान
  • 4/7

सना ने सुबह के ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर करते हुए अपने होटल और लोकेशन बताई है. वे दोनों श्रीनगर के होटल ताज विवांता में ठहरे हैं. 

सना खान-मुफ्ती अनस
  • 5/7

सना ने 20 नवंबर को निकाह किया था. सोशल मीड‍िया पर उनकी निकाह का वीड‍ियो वायरल होने के बाद सभी को उनके रिलेशन का पता चला था. लोग सना के शादी की खबर सुन चौंक गए थे. 
 

सना खान
  • 6/7

बाद में खुद सना ने पति मुफ्ती अनस संग अपनी फोटो शेयर कर शादी की बात कंफर्म की थी. ब्राइडल गेटअप में सना की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई थीं. 
 

सना खान
  • 7/7

शादी के बाद सना ने हसबैंड के साथ कई वीड‍ियोज और फोटोज शेयर किए. पिछले दिनों दोनों एक दूसरे की नजर उतारते हुए देखे गए थे. उनके इस वीड‍ियो पर लोगों ने कमेंट किए थे. 
 

Advertisement
Advertisement