कई बार ऐसा होता है कि करियर की ऊंचाईयों को छूने के बाद हमें एहसास होता है कि हम इस दुनिया के नहीं हैं. कई फिल्मों सितारों के साथ भी ऐसा हुआ था. इसके बाद स्टार्स ने इंडस्ट्री छोड़कर धर्म की राह पकड़ी. इन्हीं सितारों में से एक सना खान भी हैं.
सना खान टेलीविजन और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने 2020 में इंडस्ट्री छोड़कर अल्लाह की राह पर चलने का फैसला किया. वहीं अब इकरा टीवी को दिए इंटरव्यू में सना ने 2019 के उस मुश्किल दौर का जिक्र किया है.
एक्टिंग छोड़ने को लेकर बात करते हुए सना बताती हैं, रमजान का महीना चल रहा था, जिसके आखिरी दिनों में मुझे जलती हुई क्रबें दिखती थीं. मैं मदद के लिए चीखती थी. ढंग से सो नहीं पाती थी, मैं डरी हुई थी.
पहले मुझे लगा कि ये सपना है. दस दिनों तक यही सब चलता रहा. इसके बाद मेरे अंदर चीजें बदलने लगीं. मेरे पास कोई बात करने के लिए नहीं था. अगर किसी से कुछ कहती, तो लोग जज करते. ये पल मेरी लाइफ का सबसे नाजुक पल था.
सना बताती हैं कि बुरे सपने आने के बाद ही उन्होंने खुद की जिंदगी में बदलाव लाने का फैसला किया. सना अब ग्लैमरस लाइफस्टाइल छोड़कर हिजाब में रहना चाहती थीं. उन्होंने इसके लिए खुद को अपनी मां से भी अलग कर लिया.
अल्लाह की हिदायत में लगी सना खान ने इंटरव्यू में 'खतरों के खिलाड़ी' पर भी बात की. सना रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 6 में नजर आई थीं. इसके बाद उन्हें 10वां सीजन भी ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया.
रियलिटी शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं खुद को उससे बचाना चाहती थी. मैंने दुपट्टा ले लिया था. अगर मैं शो में जाती, तो दुपट्टा उतारना पड़ता. मैं नहीं चाहती थी कि अल्लाह की हिदायत में देरी हो. क्योंकि शैतान बहुत पावरफुल है और वो अंदर है.