scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed की तरह अतरंगी आउटफिट्स से सबको अट्रैक्ट करती हैं संजीदा शेख, बोल्ड लुक होता है VIRAL

संजीदा शेख
  • 1/9

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में ग्लैमरस एक्ट्रेस की कमी नहीं है. एक से बढ़कर एक फैशन दीवा आपको मिल जाएंगी जिनके फैशन स्टंट्स आपको चकित कर सकते हैं. उर्फी जावेद इस समय इस लिस्ट में काफी आगे चल रही हैं. उनके आउटफिट्स चर्चा में रहते हैं. मगर टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख भी ग्लैमर के मामले में पीछे नहीं हैं. 

संजीदा शेख
  • 2/9

20 दिसंबर, 1984 को कुवैत में जन्मीं संजीदा शेख अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. मगर एक्ट्रेस के लुक्स देख तो आपको यही लगेगा कि वे बिल्कुल जवां और हसीन हैं. आए दिन नए आउटफिट्स संग वे एक्सपेरिमेंट करती हैं.

संजीदा शेख
  • 3/9

कभी-कभी एक्ट्रेस को इस वजह से ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है. मगर संजीदा शेख अपने आउटफिट्स से फैंस को सरप्राइज करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. 

Advertisement
संजीदा शेख
  • 4/9

कभी ट्रेडिशनल आउटफिट को वे वेस्टर्न टच दे देती हैं तो कभी वेस्टर्न आउटफिट को वो क्लासी बना देती हैं. फैंस उनकी फोटोज के प्रती काफी एट्रैक्ट भी होते हैं और उनके आउटफिट्स के बारे में जानने के लिए क्यूरियस रहते हैं. 

संजीदा शेख
  • 5/9

इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 4.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ये अपने आप में ही इस बात का संकेत है कि एक्ट्रेस को कितना पसंद किया जाता है. फैंस उन्हें हमेशा इनकरेज करते रहते हैं और फैंस की एक्स्पेक्टेशन्स पर संजीदा हमेशा खरी उतरती हैं.

संजीदा शेख
  • 6/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो संजीदा ने साल 2003 में बागवान फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. मूवी बड़ी मल्टीस्टारर थी और सफल साबित हुई थी. इसके अलावा वे पंख, तैश, नवाबजादे और Ponniyin Selvan जैसी मूवीज में नजर आई हैं.

संजीदा शेख
  • 7/9

टीवी की तरफ रुख करें तो वे क्या होगा निम्मो का, कयामत, क्या दिल में है, पिया का घर प्यारा लगे, बदलते रिश्तों की दास्तान, एक हसीना थी, इश्क का रंग सफेद और लव का है इंतजार जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. 
 

संजीदा शेख
  • 8/9

पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने एक्टर आमिर अली से साल 2012 में शादी की थी. मगर साल 2020 में दोनों अलग हो गए. इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है जो सेरोगेसी से हुई है. 

संजीदा शेख
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @iamsanjeeda

Advertisement
Advertisement
Advertisement