scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस में शहनाज की तरह पॉपुलर होने आई थीं सारा, 1 हफ्ते में हुईं बेघर

सारा गुरपाल
  • 1/10

पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल देश के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो में बड़े सपनों और उम्मीदों के साथ आई थीं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि सारा का बिग बॉस में सफर महज 1 हफ्ते के अंदर ही खत्म हो गया. सारा बिग बॉस से एलिमिनेट हो गई हैं.

सारा गुरपाल
  • 2/10

सारा का शो से इतनी जल्दी बाहर निकलना उनके फैंस को हैरान कर रहा है. सारा भी अपनी जर्नी जल्द खत्म होने पर काफी निराश हैं. पिछले सीजन में पंजाब की दो मशहूर गायिकाओं ने फैंस को एंटरटेन किया था. 

शहनाज गिल
  • 3/10

यहां बात हो रही है हिमांशी खुराना और शहनाज गिल की. दोनों ने शो में काफी अच्छा किया. लेकिन हिमांशी के मुकाबले शहनाज गिल ज्यादा स्ट्रॉन्ग उभरकर आईं और टॉप 5 का हिस्सा रहीं. पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल जैसी लोकप्रियता पाने की चाह में सारा भी इस साल बिग बॉस में आईं. लेकिन सारा का ये सपना टूट गया है.

Advertisement
सारा गुरपाल
  • 4/10

वैसे पॉपुलैरिटी के मामले में सारा की पंजाब में तगड़ी फैन फॉलोइंग है. कहते हैं कि सारा पंजाब में हिमांशी और शहनाज से बड़ी स्टार हैं. लेकिन बिग बॉस ने भी शहनाज किस्मत बदल कर रख दी और उन्हें रातों रात स्टार बना दिया.

शहनाज गिल
  • 5/10

अब शहनाज गिल पूरे देश की चहेती बन चुकी हैं. क्या पंजाब, क्या दिल्ली-यूपी शहनाज गिल दर्शकों के दिलों में राज करती हैं. शो खत्म होने के बाद भी शहनाज गिल ट्रेंड में रहती हैं. शहनाज की जबरदस्त डिमांड है.

सारा गुरपाल
  • 6/10

सारा गुरपाल का शहनाज जैसा फेम पाने का सपना अधूरा रह गया, वो भी बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए तो यकीनन ही. सारा गुरपाल अभी अच्छे से बिग बॉस का गेम समझ भी नहीं पाई थीं. वे घर में एडजस्ट होने की कोशिश कर रही थीं.

सारा गुरपाल
  • 7/10

वीकेंड का वार में सलमान खान ने सारा की घर में मौजूदगी पर सवाल भी उठाए थे. सारा को दबंग खान ने गेम में बेहतर करने की सलाह दी थी. सारा को सीनियर्स ने भी बाकी घरवालों के मुकाबले कमजोर बताया था.

सारा गुरपाल
  • 8/10

मालूम हो, सारा गुरपाल कई पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में काम चुकी हैं. जब सारा बिग बॉस में आईं तो लोगों को लगा कि इस बार चुलबुली सारा शो में शहनाज गिल की कमी को पूरा कर एंटरटेन करेंगी. लेकिन एक हफ्ते में ऐसा कुछ होता नजर नहीं आया.

सारा गुरपाल
  • 9/10

सारा गुरपाल की बिग बॉस हाउस में निक्की तंबोली से खूब लड़ाई हुई थी. वहीं सारा की रुबीना, जैस्मिन संग अच्छी दोस्ती हो गई थी. सारा बिग बॉस की रिजेक्टेड कंटेस्टेंट में शामिल थीं. बाद में सीनियर्स द्वारा दिए गए एक टास्क के बाद सारा को घर में एंट्री मिली थी.

Advertisement
सारा गुरपाल
  • 10/10

अब देखना होगा कि क्या मेकर्स सारा को बिग बॉस हाउस में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट दोबारा से लाते हैं. या फिर सारा गुरपाल की जर्नी बस यही पर खत्म हो जाती है. 
 

Advertisement
Advertisement