scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सीरियल के सेट पर प्यार में पड़े थे रवि-सरगुन, एक्टर ने गिफ्ट में दी थी वॉशिंग मशीन-टीवी

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 1/8

कहते हैं जोड़ियां आसमानों में बनती हैं. लेकिन टीवी के दीवानों ने तो कई कमाल की जोड़ियों को सीरियल के सेट्स पर बनते देखा है. इन्हीं में से एक है रवि दुबे और सरगुन मेहता की जोड़ी. आज सरगुन मेहता के जन्मदिन पर बता रहे हैं कि आखिर कैसे उनकी जिंदगी में हुई थी रवि दुबे की एंट्री और कैसे उन्हें रवि से 'रोमांटिक' गिफ्ट में रूप में वॉशिंग मशीन और टीवी जैसी चीजें मिल चुकी हैं.

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 2/8

रवि और सरगुन की मुलाकात सीरियल 12/24 करोल बाग के सेट पर हुई थी. एक इंटरव्यू में सरगुन मेहता ने बताया था कि पहली बार उन्हें रवि दुबे को शो के लुक टेस्ट में देखा था और तब उन्हें रवि पसंद नहीं आए थे. हालांकि जब वह असल में उनसे मिलीं, तब रवि उन्हें क्यूट लगे थे. समय के साथ दोनों को पता चला कि वह एक जैसे हैं और दोस्ती आगे बढ़ी.

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 3/8

सरगुन और रवि ने एक दूसरे को आई लव यू नहीं बोला था, लेकिन दोनों समझ गए थे कि उनके बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है. दोनों ने इस बारे में बात की और इस बातचीत के पांच महीने बाद सरगुन ने रवि को डेट करने का ऐलान कर दिया था. दोनों को पर्दे पर रोमांस करते देखा गया है, लेकिन सरगुन मेहता के मुताबिक, रवि असल जिंदगी में बिल्कुल रोमांटिक नहीं हैं. 

Advertisement
रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 4/8

सरगुन ने बताया कि कैसे रवि संग अपने पहले वैलेंटाइन्स डे पर उन्हें एक बड़ा-सा खाली कार्ड मिला था. इतना ही नहीं सरगुन ने बताया कि रवि ने काफी अजीब गिफ्ट उन्हें दिए हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे याद है मेरा जन्मदिन था और वो आया और उसने कहा कि वो मेरा गिफ्ट मुझे दो दिन बाद देगा. मैं उत्साहित हो गई. अगले दिन मेरे घर पर एक वॉशिंग मशीन और एक टीवी डिलीवर हुआ था. यह बहुत अजीब था.'

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 5/8

हालांकि रवि दुबे ने सरगुन को शादी के लिए प्रपोज करने में इतनी मेहनत की थी कि वह उन्हें अनरोमांटिक बोल ही नहीं सकतीं. रवि और सरगुन ने नच बलिए 5 में हिस्सा लिया था और इसी शो के मंच पर रवि ने रोमांटिक स्टाइल में सरगुन को प्रपोज किया था. इस मौके पर दोनों के परिवार और दोस्त मौजूद थे. इतना ही नहीं प्रपोजल की सारी तैयारियां भी रवि ने खुद की थी.

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 6/8

इस प्रपोजल के बाद दोनों ने नच बलिए 5 के जजों और क्रू को पर्सनली शादी का न्योता दिया था. 7 दिसंबर 2013 को सरगुन और रवि ने चंडीगढ़ में बिग फैट वेडिंग की थी. तीन दिन चले इस फंक्शन में मेहंदी के दिन रवि खासतौर पर ड्राइव करके सरगुन से मिलने गए थे, ताकि उन्हें खुश देख सकें. दोनों ने शादी के बाद दिए इंटरव्यू में बेहद खुशी जताई थी.

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 7/8

आज सरगुन मेहता और रवि दुबे फैंस के फेवरेट कपल हैं. दोनों का कहना है कि वह पति-पत्नी होने से पहले अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे को स्पेस देते हैं. दोनों घर में साथ मिलकर काम करते हैं और करियर में सपोर्ट भी करते हैं. दोनों की एक दूसरे के दोस्तों संग भी अच्छी बनती हैं. सरगुन और रवि ने लॉकडाउन में उड़ारियां नाम का शो भी साथ में लिखा था. 

रवि दुबे-सरगुन मेहता
  • 8/8

बता दें कि रवि दुबे हिंदी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. तो वहीं सरगुन को भी कई सीरियलों में देखा गया है. सरगुन मेहता टीवी के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं. उनके काम को काफी पसंद किया जाता है. 

फोटो सोर्स: गेटी इमेज, इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement