एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की जोड़ी टीवी की पॉपुलर जोड़ी में से एक है. हालांकि, कई बार कपल को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. हाल ही ेमं दीपिका ने पति शोएब के साथ लाइव जाकर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
दीपिका और शोएब की लव स्टोरी की फेयरी टेल से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात ससुराल सिमर के सेट पर हुई है. यहीं से दोनों के बीच में प्यार उमड़ा था. दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए फीलिंग जगी थी.
शोएब के साथ दीपिका तीन साल तक रिलेशनशिप में रही थीं. इस पीरियड में दोनों ने एक दूसरे को समझा, एक-दूसरे के साथ समय बिताया. तीन साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.
शोएब ने दीपिका को नच बलिए के सेट पर प्रपोज किया था. दोनों का प्यार कपल गोल्स देता है. 22 फरवरी 2018 को वो हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. उन्होंने अपने पैतृक गांव में निकाह किया था.
शोएब से शादी के लिए दीपिका ने मुस्लिम धर्म अपनाया. दीपिका ने अपने नाम के साथ शोएब का सरनेम जोड़ा. अब उन्हें दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के नाम से जाना जाता है. शादी के लिए मुस्लिम धर्म अपनाने के कारण दीपिका को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.
शोएब और दीपिका मुंबई में खुशी-खुशी जिंदगी जी रहे हैं. दीपिका के ससुराल वाले भी उन्हीं के साथ वाले फ्लैट में रहते हैं. दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
उन्हें कुकिंग करना पसंद है. वो यूट्यूब पर व्लॉग भी बनाती हैं. वो काफी डाउन टू अर्थ हैं. शोएब संग उनकी केमिस्ट्री और बॉन्डिंग फैंस के बीच चर्चा का विषय रहती है.