टीवी एक्टर्स की एक खासियत होती है. वो दर्शकों के मन में जिस इमेज को लेकर बस्ते हैं, उसी में फिक्स हो जाते हैं. तब तक जब तक वो कोई और बड़ा और जोरदार रोल ना निभाएं. लेकिन कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जो भले ही कितना भी कमाल का काम कर चुके हों, लेकिन उन्हें जिस रोल ने पहचान दिलाई उसी में वह लोगों के मन में ऐसे बसे कि फिर निकले ही नहीं. ऐसे ही एक एक्टर हैं सौरभ राज जैन.
सौरभ राज जैन को टीवी के कृष्णा के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही शो रीमिक्स से की हो लेकिन उन्हें पहचान कृष्णा के रोल से मिली थी. इसके बाद उन्हें पौराणिक सीरियलों में काम मिलना शुरू हुआ. सौरभ अपने कृष्णा के रोल की वजह से लम्बे समय तक टाइपकास्ट रहे. यहां तक कि आज भी उन्हें पौराणिक शोज में नैरेटर के रूप में काम मिल रहा है. उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके बारे में कुछ अनजानी बातें.
सौरभ राज जैन ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह फेमस टीवी शो रीमिक्स में नजर आये. 2004 के इस फेमस शो में उनका काम अच्छा था, लेकिन उन्हें पहचान नहीं मिली.
इसके बाद सौरभ ने मीत मिला दे रब्बा और राम कपूर के सीरियल कसम से में भी काम किया. सौरभ को जय श्री कृष्णा में भगवान विष्णु का किरदार निभाने को मिला और यही उनका ब्रेकथ्रू रोल था.
इसके बाद सौरभ ने दो और शोज में काम किया, लेकिन उन्हें दोबारा दर्शकों का प्यारा सीरियल देवों के देव महादेव के लिए मिला. इस शो में एक बार फिर उन्होंने भगवान विष्णु का रोल निभाया. इसके बाद उन्होंने सीरियल महाभारत में विष्णु और कृष्णा का रोल निभाया और कृष्णा के रोल में दर्शको के मन में बस गए.
सौरभ राज जैन अपने कृष्णा/विष्णु रोल में ऐसे टाइप कास्ट हुए थे कि उन्हें इससे उबरने में काफी समय लगा. मानों हर डायरेक्टर उन्हें विष्णु या कृष्ण बने ही देखना चाहता था. इसके बाद सीरियल महाकाली में उन्हें भगवान शिव का रोल मिला. फिर वह पौराणिक से ऐतिहासिक सीरियलों की तरफ आये.
वो पोरस और चंद्रगुप्त मौर्य में नजर आए. जो किसी को शायद नहीं पता होगा वो यह कि सौरभ राज जैन ने फिल्मों में भी काम किया हुआ है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर्मा नाम की एक हॉलीवुड फिल्म से की थी. इसमें वह बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट क्लॉडिया सिएस्ला के प्रेमी बने थे. इस थ्रिलर फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल संग अन्य फिल्म फेस्टिवल्स में देखा गया था.
इसके अलावा सौरभ एक इंडोनेशियन फिल्म चेक इन बैंकॉक और एक तेलुगू फिल्म में भी काम कर चुके हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो सौरभ ने रिद्धिमा जैन से शादी की है. दोनों ने एक दूसरे को तीन साल डेट करने के बाद 2010 में शादी रचा ली थी. 2017 में दोनों दो जुड़वां बच्चों ऋषिव और ऋषिका के मां-बाप बने. सौरभ और रिद्धिमा को साथ में नच बलिये में देखा जा चुका है.