कई बार वक्त काफी तेजी से गुजरता है. इतनी तेजी से कि छोटे-छोटे बच्चे कब बड़े हो जाते हैं. पता ही नहीं चलता. हमारी छोटी रूही भी बड़ी हो गई है. भूल गये क्या. वैसे भूलना तो नहीं चाहिये, लेकिन अगर याद नहीं आ रहा है तो याद दिला देते हैं.
हम बात कर रहे हैं 'ये हैं मोहब्बतें' की छोटी और प्यारी सी रूही की. शो में अपनी मासूमियत से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली रूही यानी रुहानिका धवन अब बड़ी हो गई है.
एकता कपूर के शो 'ये हैं मोहब्बतें' में रुहानिका ने दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल की बेटी का रोल निभाया था. रुहानिका को रूही के रोल में सब ने खूब पसंद किया और वो सबकी पसंदीदा बाल कलाकार में से एक बन गईं.
छोटी सी उम्र में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली रुहानिका ने अपने किरदार के लिये अवॉर्ड्स भी जीते थे. शो के सेट पर न सिर्फ वो अच्छी एक्टिंग करती थीं, बल्कि उनकी अपनी रील लाइफ मां के साथ खूब बनती भी थी.
रुहानिका धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिव्यांका के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग झलक रही है.
कई तस्वीरों में दिव्यांका अपनी रील लाइफ बेटी यानि रुहानिका के साथ बच्ची बनती भी दिख रही हैं. इन दोनों की तस्वीरें गवाह हैं कि इन्होंने शो के सेट पर खूब मस्ती की है.
रुहानिका धवन सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि होनहार स्टूडेंट भी हैं. रुहानिका ने बोर्ड एग्जाम में काफी अच्छे मॉर्क्स भी स्कोर किये थे. उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है.
रुहानिका एक्टिंग से दूर होकर भी सोशल मी़डिया के जरिये लोगों के करीब हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. नई-पुरानी फोटोज शेयर करके वो अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रूहानिका बड़ी होकर पहले से ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं. हालांकि, उनके चेहरे पर अब भी वही मासूमियत बरकरार है, जो पहले हुआ करती थी. आपने छोटी और बड़ी दोनों रूही को देख लिया. बताइये दोनों में कौन सी रूही ज्यादा क्यूट लगी.