टीवी सीरियल्स के बीच हमेशा से टीआरपी की रेस लगी रहती है. टॉप पर बने रहने के लिए हर एक सीरियल बेहद मेहनत करता है. उस मेहनत के बाद दर्शकों को अपने फेवरेट शोज में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलते हैं. लेकिन ऐसा बेहद ही कम ही होता है कि कोई भी एक शो अचानक टॉप 5 में नंबर 1 पर जगह बनाए. टीवी रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' के दर्शकों के लिए तो इस बार गुड न्यूज सामने आई है, वहीं शो अनुपमां को पछाड़ता हुए सीरियल गुम है किसी के प्यार में ने नंबर 1 पर अपनी जगह बना ली है.
गुम है किसी के प्यार में
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो गुम हैं किसी के प्यार में देश का नंबर वन शो बन गया है. गुम है किसी के प्यार में ने लंबे समय से नंबर 1 पर पॉजिशन पर रहे अनुपमां को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें ये सीरियल बंगाली सीरीज ‘कुसुम डोला’ का हिंदी रीमेक है. इस सीरियल में नील भट्ट और आयशा शर्मा अहम किरदार में नजर आते हैं.
अनुपमां
रुपाली गांगुली का सीरियल अनुपमां टीवी के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल में से है. हालांकि यह शो अब पहले नंबर पर नहीं रहा. इस शो ने TRP की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. आने वाले एपिसोड की बात करें तो शो के मेकर्स काव्या और वनराज की शादी का सीक्वेंस दिखाने वाले हैं, और इससे वह यह उम्मीद कर रहे हैं कि एक बार फिर अनुपमां नंबर 1 पर दिखेगा. मालूम हो, अनुपमां लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाले सीरियल्स में से एक है और इसने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.
इमली
सीरियल ‘इमली’ सभी के पसंदीदा शो में से एक है. फैंस इस सीरियल के हर किरदार को बेहद पसंद करते हैं. इमली की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खोजे ने सभी के दिलों में काफी जगह बना ली है. TRP की बात करें तो पिछली बार की तरह ही इस बार भी यह शो तीसरे नंबर पर बना हुआ है. अपकमिंग एपिसोड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह शो जल्द ही TRP की लिस्ट में आगे बढ़ेगा.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है. इस शो के किरदारों की बात करें तो सभी ने अपने फैंस के दिलों में अच्छी-खासी जगह बनाई है. पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी यह शो टॉप 5 लिस्ट में शामिल है. हालांकि, इस शो में दिशा वकानी अभी नहीं हैं फिर भी यह शो सभी को बेहद पसंद आ रहा है.
इंडियन आइडल 12
रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होता है. इस शो ने काफी समय बाद टॉप 5 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. दर्शकों द्वारा यह शो काफी पसंद किया जाता है. आपको बता दें इंडियन आइडल 12 ने सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को काफी पीछे छोड़ दिया है. इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो शो में पवनदीप राजन, सवाई भाट और अरुणिता कांजीलाल जैसे अन्य कलाकार हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं.