scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एकता कपूर की पार्टी में पत्नी रुचिका संग पहुंचे शाहीर शेख, देखें तस्वीरें

एकता कपूर
  • 1/8

एक्टर शाहीर शेख और रुचिका कपूर ने हाल ही में शादी की है. वे दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट भी कर रहे थे. बता दें शुक्रवार को कपल शाहीर शेख और रुचिका कपूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर पर पार्टी करते नजर आए थे.

एकता कपूर
  • 2/8

एकता कपूर ने अपने घर पर खास पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें कपल रुचिका और शाहिर के अलावा उनके कुछ खास दोस्त रिद्धि डोगरा, अक्षय डोगरा, क्रिस्टल डिसूजा जैसे दोस्त शामिल हुए. 

एकता कपूर
  • 3/8

जैसा की हम तस्वीर में देख सकते हैं कि सारे लोग एक साथ बैठकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. रुचिका अपने पति शाहिर को हग करती नजर आ रही हैं और इस तस्वीर में शाहिर सभी की सेल्फी क्लिक कर रहे हैं.  

Advertisement
एकता कपूर
  • 4/8

एकता कपूर ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों पर एकता अपने फैंस से लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार बटोर रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

शाहिर और रुचिका
  • 5/8

बात करें शाहिर और रुचिका कि शादी की, तो हाल ही में शाहीर ने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया, "रुचिका अपनी फीलिंग्स के साथ बेहद ही सच्ची हैं. अगर मैं अपने रिश्ते की बात करूं तो हम सबसे पहले अच्छे दोस्त हैं. एक एक्टर होने के नाते मुझे हमेशा ही कैमरे के आगे एक अलग ही किरदार निभाना होता है, लेकिन मुझे एक ऐसी जीवन साथी मिली है जिसके सामने मैं जैसा हूं वैसा ही रहता हूं"

शाहिर और रुचिका
  • 6/8

उन्होंने आगे बताया, "मुझे हमेशा से ही ट्रैवलिंग का काफी शौक रहा है और आखिरकार मुझे एक सही साथी मिल ही गई हैं. मैं हमारे कभी न खत्म होने वाले ट्रैवल के लिए बेहद ही उत्सुक हूं." 

शाहीर शेख और रुचिका कपूर
  • 7/8

शाहीर शेख और रुचिका कपूर ने नवंबर 2020 में कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर की थी. इसके बारे में दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर अपनी शादी के कुछ पल साझा किए थे. 

शाहीर शेख और रुचिका कपूर
  • 8/8

शाहिर ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की खबर फैंस को देते हुए कैप्शन में लिखा, "जिंदगी खत्म भी हो जाए अगर, न कभी खत्म हो उल्फत का सफर." एकता कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते वक्त लिखा, "बेगम रुचिका कपूर शेख...हैप्पी मैरिड लाइफ..आप दोनों को ढेर सारा प्यार."   

Advertisement
Advertisement