टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक शाहीर शेख ने शादी कर ली है. ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर का रोल प्ले करने वाले एक्टर शाहीर ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग शादी कल ली है. हालांकि कोरोना वायरस की वजह से कपल ने कोर्ट मैरिज की है और वे अगले साल यानी 2021 में पूरे रीति-रिवाज से शादी करेंगे.
शाहीर शेख की कुछ तस्वीरें उनके फैन पेज पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में वे वाइफ रुचिका के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. शाहीर सफेद रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं तो वहीं रुचिका आसमानी रंग के सलवार-सूट में हैं.
शाहीर शेख ने अपनी शादी के बारे में बॉम्बे टाइम्स को दिए हालिया इंटरव्यू के दौरान बात भी की. उन्होंने कहा- जब फीलिंग्स की बात आती है तो मेरे हिसाब से रुचिका बहुत ईमानदार है. मेरे और उसके रिलेशनशिप की जो सबसे बड़ी बात है वो ये है कि हम पहले सबसे अच्छे दोस्त हैं.
शाहीर शेख की शादी में उनके शो कुछ रंग प्यार के ऐसे भी में मां का रोल निभाने वाली सुप्रिया शामिल हुईं. सुप्रिया ने शो में शाहीर की मां का रोल निभाया था. शाहीर के जीवन में आए इस खास मौके पर उन्हें अपनी मां का आशीर्वाद मिला.
एक अभिनेता होने के नाते कई दफा मुझे कैमरे के सामने अपनी असलियत छिपानी पड़ती है. मगर रुचिका के साथ मैं हमेशा असली रूप में रह सकता हूं. मैंने हमेशा से ये कहा है कि मैं एक रमता जोगी हूं. और मुझे मेरा साथी मिल गया है जिसके साथ मैं कभी ना खत्म होने वाले सफर पर निकल चुका हूं.
वहीं रुचिका ने शाहीर के बारे में बात करते हुए कहा- शाहीर की सादगी और उनके व्यहवार की वजह से मैं उनके करीब आई. बहुत कम ही ऐसे लोग देखने को मिलते हैं जो वास्तविक होते हैं और लोगों की अच्छाइयों के साथ जुड़ना पसंद करते हैं.
भले ही हम दोनों अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं मगर हम कभी भी इस भिन्नता पर ध्यान नहीं देते बल्कि इस खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं.
बता दें कि इससे पहले ये रिश्ते हैं प्यार के फेम एक्टर शाहीर शेख ने इंस्टाग्राम पर रुचिका संग सगाई की घोषणा की थी और एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था- तुम ऐसे ही हंसती रहो. अपने आगे के जीवन के लिए उत्साहित हो रहा हूं.