scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शाहीर-रुचिका से लेकर जानकी-नकुल तक, टीवी के वो सेलेब्स जिन्होंने इस साल किया पहले बेबी का स्वागत

शाहीर शेख-नकुल मेहता
  • 1/10

साल 2021 खत्म होने वाला है. कुछ ही दिनों में हम सभी साल 2022 में चले जाएंगे. बॉलीवुड और टीवी जगत में इस साल कई उतार-चढ़ाव और खुशियां देखने को मिलीं. कई टीवी सेलेब्स के घर नन्हे मेहमान आए तो कई सेलेब्स ने शादी रचाई. टीवी इंडस्ट्री में कई जोड़ियों ने इस साल पेरेंटहुड पीरियड एन्जॉय किया. इस लिस्ट में शाहीर शेख से लेकर नकुल मेहता का नाम शामिल है. 

ईशा आनंद
  • 2/10

'कुंडली भाग्य' फेम ईशा आनंद ने पायलट पति वासदेव संग दो बच्चों का एक साथ स्वागत किया. ईशा ने ट्विन्स को जन्म दिया. दोनों ही ब्वॉयज हैं. नवंबर के महीने में दोनों पैरेंट्स बने.

शाहीर शेख
  • 3/10

साल 2020 में रुचिका कपूर और शाहीर शेख ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. दोनों ने कोर्ट में शादी की थी. सितंबर के महीने में गणेश चतुर्थी के दिन इनके घर नन्ही मेहमान ने जन्म लिया, जिसका नाम इन्होंने अनाया रखा है. 

Advertisement
नमन शॉ
  • 4/10

साल 2021 में नमन शॉ और नेहा मिश्रा भी पैरेंट्स बने. दोनों ने बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम क्रिवान रखा. इसी साल फरवरी में इन्होंने बेटे का स्वागत किया था. 

अनिरुद्ध दवे
  • 5/10

साल 2015 में 'पटियाला बेब्स' फेम अनिरुद्ध दवे ने लेडी लव शुभि अहूजा संग सात फेरे लिए थे. इसी साल फरवरी के महीने में दोनों ने बेटे का स्वागत किया था. इनका नाम अनिश्क रखा. इस कपल ने इसी साल काफी उतार-चढ़ाव भी देके, जब अनिरुद्ध कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे. पत्नी की बदौलत ही अनिरुद्ध को नई जिंदगी मिली है. कई महीनों तक अनिरुद्ध अस्पताल में भर्ती रहे थे. 

चारू असोपा
  • 6/10

'मेरे अंगने में' फेम चारू असोपा ने पति राजीव सेन संग बेटी का नवंबर के महीने में स्वागत किया है. इसका नाम इन्होंने जिएना रखा है. यह अभी बहुत छोटी हैं, इसलिए कपल ने अभी तक इनकी कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है. 

अनीता हसनंदानी
  • 7/10

'नागिन' फेम अनीता हसनंदानी और रोहित रेड्डी ने फरवरी के महीने में बेटे आरव का स्वागत किया. दोनों ही पेरेंटहुड पीरियड एन्जॉय कर रहे हैं. आरव के कई फोटोज-वीडियोज दोनों शेयर करते नजर आते हैं. आरव का अलग से इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिनके हजारों में फॉलोअर्स हैं. 

किश्वर मर्चेंट
  • 8/10

टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट और सुयाश राय ने साल 2016 में शादी रचाई थी. इससे पहले दोनों ने कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया. इसी साल अगस्त के महीने में दोनों ने बेबी ब्वॉय का वेलकम किया. इसका नाम इन्होंने निरवैर रखा. 

मोहित मलिक
  • 9/10

मोहित मलिक और अदिति शिरवायकर की शादी को 10 साल से ज्यादा हो चुका है. दोनों ने ही इसी साल बेटे एकबीर मलिक का स्वागत किया. दोनों ही इंस्टाग्राम पर एकबीर के फोटोज शेयर करते दिखाई देते हैं. वैसे तो एकबीर का अलग अकाउंट है, लेकिन इसपर अभी तक कोई पोस्ट शेयर नहीं किया है. 

Advertisement
नकुल मेहता
  • 10/10

साल 2012 में नकुल मेहता और जानकी पारेख ने शादी रचाई थी. इस साल फरवरी के महीने में दोनों ने पहले बेबी का स्वागत किया था, जिसका नाम इन्होंने सूफी रखा. दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने बेटे की फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आते हैं. सूफी इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं और इनका अलग से अकाउंट भी है. 

Advertisement
Advertisement