scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दिसंबर में गर्लफ्रेंड संग शादी करने जा रहे TV एक्टर शहीर शेख? ऐसी है चर्चा

शहीर शेख
  • 1/7

शहीर शेख ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते का ऐलान किया है. शहीर ने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग एक फोटो शेयर कर फैन्स को बताया कि दोनों डेट कर रहे हैं. ऐसे में उनकी फीमेल फैन्स के दिल टूट गए हैं, लेकिन फिर भी फैन्स काफी खुश हैं. अब खबर आई है कि यह खूबसूरत जोड़ी जल्द ही शादी की प्लानिंग कर रही है. 

शहीर शेख
  • 2/7

सूत्रों के मुताबिक, शहीर और रुचिका दिसम्बर में शादी करने वाले हैं. दोनों इंटीमेट सेरेमनी में शादी करेंगे. शहीर और रुचिका अपने घर पर छोटी सी सेरेमनी करने वाले हैं, जिसमें उनके करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे. 

रुचिका
  • 3/7

बता दें कि शहीर ने हाल ही में रुचिका की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर उन्हें 'माय गर्ल' कहा था. बाद में शहीर ने रुचिका संग एक फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें अपना Ikigai कहा था. इस जापानी शब्द का मतलब 'जीने का कारण' होता है. ऐसे में शहीर ने इशारों इशारों में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. 

Advertisement
शहीर शेख
  • 4/7

रुचिका के साथ फोटो शेयर करते हुए शहीर शेख ने लिखा था, 'ये लो...फोटोशॉप की गयी तस्वीरों के बाद, मैंने सोचा मैं आप सबका समय बचा दूं.' इस मस्ती भरी फोटो में शहीर और रुचिका अजीब पोज देकर मस्ती कर रहे हैं. 

शहीर शेख
  • 5/7

शहीर को उनके फैन्स ने बधाई दी है. साथ ही टीवी के कई स्टार्स जैसे अनीता हसनंदानी, सुप्रिया पिलगांवकर, ऋत्विक अरोड़ा, पर्ल वी पुरी, अर्जित तनेजा, गौतम रोड़े, कुशल टंडन संग अन्य ने भी बधाई दी है. सुप्रिया पिलगांवकर ने कमेंट में लिखा, ''टेढ़ा है पर मेरा (बेटा) है ! और रुचिका सीधी है बस बाल टेढ़े मेढ़े हैं ... मेरे जैसे .. मतलब दोनों मेरे अपने हैं!''

शहीर शेख
  • 6/7

बता दें कि अभी तक शहीर शेख ने अपनी शादी की खबर की पुष्टि नहीं की है. यह पहली बार है जब शहीर ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है. इससे उनके फैन्स काफी खुश हैं. शादी के बारे में बात करते हुए शाहिर ने कहा था कि वह इसके बारे में सोच रहे हैं. 

शहीर शेख
  • 7/7

शहीर ने कहा था, 'इस लॉकडाउन ने मुझे एहसास करवाया है कि मैं हमेशा इसे (शादी को) अगले दो साल के लिए आगे बढ़ाता रहता हूं. लेकिन आपको नहीं पता कि आप अगले दो साल देखोगे भी या नहीं. मुझे अभी परिवार की शुरुआत करने के लिए एक बड़ा अपार्टमेंट चाहिए होगा और मैं वो हासिल करने के लिए काम कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement