scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Shama Sikander Pre-Wedding Photoshoot: शादी से पहले Shama Sikander-James Milliron का प्री-वेडिंग फोटोशूट, व्हाइट गाउन में दिखीं गॉर्जियस

शमा सिकंदर-James Milliron
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस शमा सिकंदर की जिंदगी का सबसे खास दिन है 14 मार्च 2022. वे आज अपनी लव ऑफ लाइफ James Milliron संग सात जन्मों के बंधन में बंधने वाली हैं. इस स्पेशल डे से पहले उन्होंने जेम्स के साथ कुछ फेयरीटेल प्री-वेड‍िंग फोटोशूट्स करवाए जिसकी फोटोज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 
 

शमा सिकंदर-James Milliron
  • 2/10

शमा और जेम्स के इन प्री-वेड‍िंग फोटोशूट्स को देखें तो अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि कपल क्रिश्च‍ियन रीत‍ि-रिवाज से शादी कर रहे हैं. इनमें शमा व्हाइट गाउन, Veil, खुले बालों में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं जेम्स ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मल कपड़ों में जंच रहे हैं.

शमा सिकंदर-James Milliron
  • 3/10

शमा और जेम्स गोवा में शादी कर रहे हैं. वे अभी कुछ समय पहले ही अपने वेड‍िंग डे के लिए गोवा पहुंचे हैं. शादी की तैयार‍ियों के बीच शमा ने दोस्तों के साथ अपनी बैचलर पार्टी भी खूब एंजॉय किया. 

Advertisement
शमा सिकंदर-James Milliron
  • 4/10

शमा और जेम्स ने अपने वेड‍िंग वेन्यू से भी पिक्चर्स शेयर की हैं. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे वेन्यू में एंट्री करते देखे जा सकते हैं. उनके स्वागत का भी अच्छा इंतजाम किया गया है. हर फोटो में कपल की खुशी का ब्यौरा मिल रहा है. 

शमा सिकंदर
  • 5/10

शमा ने अपनी मां के साथ भी फोटो शेयर की है. वेड‍िंग वेन्यू पर शमा अपने मां को गले लगाए कैमरे पर पोज देती नजर आ रही हैं. 
 

शमा सिकंदर-James Milliron
  • 6/10

शमा ने वेड‍िंग वेन्यू से जेम्स के साथ लिपलॉक करते एक रोमांट‍िक फोटो भी साझा की है. इन सभी फोटोज के साथ उन्होंने प्यार भरा कैप्शन भी लिखा- 'प्यार को बहने दो.' 

शमा सिकंदर-James Milliron
  • 7/10

अपने आख‍िरी पोस्ट में शमा ने गोल्डन आउटफ‍िट में लाजवाब फोटोज शेयर की हैं. शमा ने गोल्डन कलर का लहंगा चोली, साथ में ब्लैक दुपट्टा लिया है. कुंदन की जूलरी, बंधे हुए बाल और हाथों में स्टोन स्टडेड ब्रेसलेट. इस ट्रेड‍िशनल वियर को शमा ने काफी स्टाइल‍िश अंदाज में कैरी किया था. 

शमा सिकंदर-James Milliron
  • 8/10

जेम्स भी कम हैंडसम नहीं लग रहे थे. उन्होंने शमा के आउटफ‍िट से मैच करता गोल्डन शाइनी फॉर्मल लुक रखा था. ब्लैक एंड गोल्डन सूट-बूट, ट्र‍िम्ड बेयर्ड और स्माइल लिए वे शमा के साथ made for each other कपल लग रहे थे. 

शमा स‍िकंदर
  • 9/10

शमा सिकंदर ने सीर‍ियल ये मेरी लाइफ है, से पॉपुलैर‍िटी हास‍िल की थी. इस शो के बाद उन्होंने शो माया से ओटीटी डेब्यू किया था. वे बॉलीवुड फ‍िल्मों जैसे मन, बायपास रोड में भी काम कर चुकी हैं. 

Advertisement
शमा सिकंदर-James Milliron
  • 10/10

Photos: @shamasikander_official & @theweddingstory_official 

Advertisement
Advertisement