scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बैचलर्स पार्टी में Shama Sikander ने गर्ल गैंग संग की जमकर मस्ती, तस्वीरें वायरल

शमा सिकंदर
  • 1/8

ग्लैमर गर्ल शमा सिंकदर की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. एक्ट्रेस 14 मार्च को शादी करेंगी. शादी से पहले शमा सिकंदर ने अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ बैचलर्स पार्टी एंजॉय की. जिसकी तस्वीरें शमा सिकंदर ने इंस्टा पर शेयर की हैं. 

शमा सिकंदर अपने दोस्तों के साथ
  • 2/8

शमा की इन फेयरीटेल तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा लेंगे कि एक्ट्रेस ने कितना एंजॉय किया होगा. शमा सिकंदर ने गर्ल गैंग संग मिलकर फन किया. ढेर सारी तस्वीरें क्लिक कराईं और रील्स बनाई.

शमा सिकंदर अपने दोस्तों के साथ
  • 3/8

हैप्पी वाइब्स देने वाली इन तस्वीरों को देख आपका दिल खुश हो जाएगा. इस बैचलरेट पार्टी की थीम व्हाइट और पिंक थी. शमा और उनकी गर्ल गैंग ने बैचलर्स पार्टी में कई आउटफिट  पहने. कभी पायजामा पार्टी की, तो कभी व्हाइट शर्ट-डेनिम शॉर्ट्स तो कभी ब्लैक सेक्सी ड्रेस में तस्वीरें क्लिक कराईं.

Advertisement
शमा सिकंदर अपने दोस्तों के साथ
  • 4/8

पायजामा आर्मी के साथ शमा सिंकदर ने खूब मस्ती की. केक भी काटा. पायजामा पार्टी के लिए शमा ने पिंक कलर का नाइट सूट पहना था. फंकी ब्राइड टू बी गॉगल्स के साथ ब्राइड टू बी शैश भी पहना. पार्टी की ये तस्वीरें वायरल हैं. 

शमा सिकंदर अपने दोस्तों के साथ
  • 5/8

शमा ने दोस्तों संग ब्लैक आउटफिट में पोज देते हुई किलर तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटो में शमा और उनकी गर्ल गैंग की तारीफ किए  बिना आप नहीं रह पाएंगे. ब्लैक स्टनिंग गाउन के साथ रेड लिपस्टिक लगाए शमा के ग्लैमरस अंदाज के क्या ही कहने.
 

शमा सिकंदर अपने दोस्तों के साथ
  • 6/8

शमा की ये सुपर से भी ऊपर की तस्वीरों एक बार देखकर किसी का मन ना भरे. शमा सिकंदर के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आता है. शमा की इन तस्वीरों की खूब तारीफ हो रही है. फैंस कह रहे अगर शादी से पहले की झलक इतनी शानदार है. शादी कितनी आलीशान होगी.

शमा सिकंदर अपने दोस्तों के साथ
  • 7/8

शमा सिकंदर के होने वाले पति का नाम जेम्स मिलिरॉन है. गोवा में कपल डेस्टिनेशन वेडिंग करेगा. खबरों के मुताबिक, शमा सिकंदर गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग करेंगी. शादी के लिए ही शमा पिछले दिनों भारत लौटी हैं.

शमा सिकंदर अपने दोस्तों के साथ
  • 8/8

शमा की शादी काफी प्राइवेट होगी. जिसमें बस करीबी परिवारवाले और दोस्त शामिल होंगे. शमा के करियर की बात करें, तो वे कई शोज और वेब सीरीज में दिखी हैं. उन्हें दुल्हन के लिबास में देखने के फैंस को काफी इंतजार है.


Photos: Shama Sikander Instagram

Advertisement
Advertisement