हाल ही में एक्ट्रेस सनी लियोनी की न्यूड फोटोशूट इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई थी. अब सनी के बाद एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने भी सनी से मिलती-जुलती फोटो शेयर की है. शमा ने अपनी न्यूड फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रही है. इस तस्वीर में शमा, सनी की तरह ही हैट से अपनी बॉडी कवर करती नजर आ रही हैं.
शमा ने न्यूयॉर्क से अपनी ये ग्लैमर और खूबसूरती से भरी फोटो साझा की है. इसमें शमा शीशे की खिड़की पर पीठ टिकाए, नजरें झुकाए खड़ी हैं. उन्होंने एक बड़े हैट से अपनी बॉडी कवर की हुई है.
व्हाइट बैकड्रॉप और शर्मा के खुले बाल एक्ट्रेस के लुक में और अधिक ग्लैमर ऐड कर रहे हैं. शमा ने इस फोटो को शेयर कर लिखा- 'हैट का मौसम है...' साथ ही अपनी हैप्पी मूड की तरफ इशारा किया है.
सनी लियोनी ने भी पिछले दिनों एक फोटोशूट से अपनी न्यूड तस्वीर साझा की थी. इसमें सनी भी हैट से बॉडी कवर करती दिखीं. लोकेशन और फोटोग्राफी में अंतर है लेकिन दोनों ही एक्ट्रेसेज की ये अदाएं इंटरनेट पर वायरल हैं.
फैंस शमा की इस तस्वीर पर फिदा हुए जा रहे हैं. एक यूजर ने उन्हें गॉर्जियस बताया है तो कुछ ने सेंसुअस. एक यूजर ने लिखा- आपने मेरी दुनिया ही हिला दी है. वहीं एक यूजर ने सनी लियोनी से तुलना करते हुए लिखा- सनी की खूबसूरती से भी ज्यादा.
शमा सिकंदर इन दिनों बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन के साथ न्यूयॉर्क में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. उन्होंने हाल ही में सनसेट का लुत्फ उठाते कई फोटोज शेयर किए थे, जिसमें जेम्स भी नजर आए.
शमा अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. पांच दिन पहले भी उन्होंने अपनी न्यूड फोटो से फैंस के बीच सनसनी मचा दी थी.
शमा की बिकिनी फोटोज भी वायरल होती रहती हैं. वे अपना फिगर फ्लॉन्ट करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. एक्ट्रेस के फैंस के लिए उनकी ये फोटोज किसी ट्रीट से कम नहीं होते.
मालूम हो शमा यूएस बेस्ड बिजनेसमैन जेम्स मिलिरॉन के साथ रिलेशन में हैं. दोनों पिछले काफी समय से एक साथ हैं. उनकी वेकेशन फोटोज लोगों को पसंद आती है. कपल गोल्स देते शमा और जेम्स मैगजीन कवर पर भी छा चुके हैं.