scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

झेला यौन उत्पीड़न, हुईं डिप्रेशन का शिकार, फिर शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन के साथ Shama Sikander ने किया था कमबैक

शमा सिकंदर
  • 1/10

टीवी स्टार शमा सिकंदर 4 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए तो फेमस है ही, साथ ही अपने किलर लुक्स के लिए भी काफी चर्चे में रहती हैं. शमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. शमा के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

शमा सिकंदर
  • 2/10

शमा ने यूं तो कई सीरियल में काम किया था, लेकिन रियल फेम उन्हें 2003 में सोनी पर आने वाले टीवी सीरियल 'ये मेरी लाइफ है' से मिली थी. शमा की जिंदगी और उनका करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. शमा ने लाइफ में कई दर्द झेले हैं. शमा का टीवी करियर अच्छा खासा चल रहा था, जब उन्होंने अचानक से ब्रेक लेकर सबको चौंका दिया. शमा लंब समय तक स्क्रीन से गायब रही थीं. 

शमा सिकंदर
  • 3/10

6 साल पहले शमा ने शोबिज की दुनिया में शॉर्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक से वापसी की. शमा ने इस फिल्म में कई किसिंग सीन्स दिए थे. टीवी सीरियल्स में सीधी सादी संस्कारी दिखने वाली एक्ट्रेस के बदले रूप को देखकर सब चौंक गए थे. शमा का अंदाज बिल्कुल बदल चुका था.

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 4/10

आमतौर पर सूट-सलवार में सीरियल करने वाली शमा बिकिनी में दिखाई देने लगी थीं. उनका अंदाज काफी ग्लैमरस हो चुका था. जिसे देख कई लोगों ने ये कहा कि शमा ने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. इन अफवाहों का खंडन करते हुए शमा ने इसे निराधार बताया था. शमा ने कहा कि ये एक कॉस्मेटिक प्रक्रिया है. तब मेरी उम्र कम थी, अब मैं बड़ी हो गई हूं तो बदलाव आना स्वाभाविक है. 

शमा सिकंदर
  • 5/10

शमा ने सेक्सोहॉलिक के बाद विक्रम भट्ट की वेब सीरीज माया में भी काम किया था. ये सीरीज भी बेहद बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी थी. इस सीरीज में शमा के साथ शाइनी आहुजा भी थे. इस सीरीज ने शमा की इमेज पूरी तरह से बदल कर रख दी थी. 

शमा सिकंदर
  • 6/10

शमा ने एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि वो 14 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. शमा ने बताया था कि एक डायरेक्टर ने उनकी जांघ पर हाथ रखा था. लेकिन उन्होंने तुरंत उसका हाथ हटा दिया था. शमा ने कम उम्र से ही इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था.  

शमा सिकंदर
  • 7/10

डायरेक्टर के शमा के साथ किए सलूक के बाद वे काफी डर गई थी. लेकिन एक्ट्रेस के रिएक्शन से डायरेक्टर ने उन्हे धमकाने की कोशिश की थी. शमा ने बताया- डायरेक्टर ने कहा था कि तुम्हे लगता है कि तुम स्टार बनोगी. यहां कोई तुम्हे नहीं छोड़ेगा. डायरेक्टर नहीं तो प्रोड्यूसर या हीरो, कोई ना कोई तुम्हारा शोषण जरूर करेगा.

शमा सिकंदर
  • 8/10

शमा को उस वाक्ये से गुजरने में काफी वक्त लगा था. शमा छोटी थीं और उनके सपने काफी बड़े. इन उतार-चढ़ाव से जूझते हुए शमा किसी तरह काम पाने में सफल रही थीं. और कई प्रोजेक्ट्स कर रही थीं. शमा ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन से लड़ने की बात भी उजागर की थी. 

शमा सिकंदर
  • 9/10

शमा ने बताया था कि ब्रेक पर जाने से पहले वो बाइपोलर डिसऑर्डर और डिप्रेशन का शिकार भी हो चुकी थीं. शमा ने बताया कि मैं इंडस्ट्री की दो तरफा दुनिया से थक चुकी थीं. शमा ने कहा कि वो खुद की तलाश में सबसे दूर गई थीं और वो इसमें सफल भी हुईं. शमा कहती हैं कि- अब मैं एक ईमानदार जीवन जी रही हूं. अब मैं सब को समझ चुकी हूं. 

Advertisement
शमा सिकंदर
  • 10/10

शमा ने चार महीने पहले ही शादी की है. इन दिनों वो काम के साथ-साथ अपनी मैरिड लाइफ पर काफी ध्यान दे रही हैं. शमा लोगों को मेंटल हेल्थ के लिए जागरुक भी करती रहती हैं. 

(Photo Courtesy: Instagram)

Advertisement
Advertisement