scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Raqesh Bapat ने लेडीलव Shamita Shetty को कराई वैलेंटाइन शॉपिंग, गिफ्ट की डायमंड ज्वैलरी!

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 1/8


वैलेंटाइन वीक चल रहा है और लवबर्ड्स एक दूसरे को पैंपर ना करें या गिफ्ट्स ना दें, ऐसा भला कैसे हो सकता है. अब राकेश बापत और शमिता शेट्टी को ही ले लीजिए, कपल साथ में वैलेंटाइन की शॉपिंग कर रहा है. एक-दूसरे का हाथ थामे शुक्रवार को उन्हें एक ज्वैलरी स्टोर के बाहर स्पॉट किया गया.

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 2/8

इस दौरान लवबर्ड्स व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा. एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट करते हुए राकेश और शमिता के क्या ही कहने. वे मेड फॉर ईच अदर लग रगे थे. उनकी लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
 

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 3/8

क्लासी और एलिगेंट शमिता शेट्टी व्हाइट ब्लेजर के साथ व्हाइट प्लाजो पैंट्स में नजर आईं. उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापत व्हाइट एंड ब्लैक कैजुअल्स में हैंडसम लगे. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामे हुए और स्माइल करते हुए पैपराजी को पोज दिए.

Advertisement
शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 4/8


दोनों ने साथ में ज्वैलरी स्टोर को विजिट गया. ज्वैलरी स्टोर के अंदर की भी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें शमिता शेट्टी गले में चेन ट्राई करती नजर आईं. वहीं राकेश अपनी खूबसूरत गर्लफ्रेंड  को निहारते दिखे.
 

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 5/8

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस कयास लगा रहे कि राकेश ने अपनी लेडीलव शमिता शेट्टी को वैलेंटाइन का स्पेशल गिफ्ट दिया है. उन्होंन शमिता शेट्टी को डायमंड का ज्वैलरी गिफ्ट की है. हालांकि इन कयासों पर अभी तक कपल का रिएक्शन नहीं आया है.

शमिता शेट्टी
  • 6/8

खैर, दोनों ने वैलेंटाइन शॉपिंग की हो या नहीं, फैंस तो दोनों को साथ में देखकर ही खुश हैं. शमिता राकेश की जोड़ी बिग बॉस ओटीटी में बनी थी. तभी से दोनों साथ हैं. रियलिटी शो में दोनों को प्यार हुआ. जो कि अभी तक बना हुआ है.
 

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 7/8

राकेश और शमिता की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है. राकेश ने शमिता शेट्टी की बिग बॉस 15 की जर्नी को काफी सपोर्ट किया था. वो सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड की अक्सर सराहना करते दिखे थे. राकेश-शमिता कपल गोल्स देते हैं.
 

शमिता शेट्टी, राकेश बापत
  • 8/8

शमिता ने बताया था कि वो लंबे समय बाद किसी को डेट कर रही हैं. फैंस को इंतजार है कि कब राकेश और शमिता अपने रिश्ते को शादी तक लेकर जाएंगे. राकेश-शमिता दोनों सीरियस हैं, फिलहाल वे एक दूसरे को अच्छे से समझने की कोशिश कर रहे हैं. शादी उनके हिसाब से अभी जल्दबादी होगी.

Photos: Yogen shah/Instagram
 

Advertisement
Advertisement