बिग बॉस में राकेश बापत और शमिता शेट्टी का कनेक्शन दिनों दिन स्ट्रॉन्ग होता जा रहा है. शो में दोनों का कनेक्शन रियल लग रहा है और उनकी केमिस्ट्री क्यूट लग रही है. शो का नया प्रोमो सामने आया है जहां राकेश और शमिता में नोंकझोंक होती दिख रही है. इस बीच शमिता राकेश को कहती हैं कि वो उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं.
ये खट्टी मीठी तकरार तब शुरू होती है जब राकेश दिव्या अग्रवाल के साथ बात करते हैं. घर में दिव्या का इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ है इस दौरान राकेश जाकर दिव्या को हिम्मत देते हैं. वे उन्हें मजबूत रहने को कहते हैं.
राकेश को दिव्या से बात करते देख शमिता शेट्टी नाराज हो जाती हैं. शो की शुरूआत में दिव्या और शमिता अच्छे दोस्त थे. लेकिन पहले हफ्ते के बाद से उनके रिश्ते बिगड़ गए हैं. क्योंकि शमिता के कनेक्शन राकेश हैं इसलिए वे नहीं चाहतीं कि एक्टर दिव्या से बात करें.
दिव्या राकेश से बात करते हुए कहती भी हैं कि तुम प्लीज यहां से जाओ, वरना दूसरे लोग समझेंगे कि मैं तुम पर लाइन मार रही हूं. इसके बाद जब राकेश घर के अंदर जाते हैं तो शमिता के चेहरे पर उन्हें नाराजगी साफ नजर आती है.
राकेश शमिता को कहते हैं कि क्या हम बात कर सकते हैं? मैं बस उसे कंसोल करने गया था. जवाब में शमिता कहती हैं कि तुम मुझे क्यों सफाई दे रहो हो. मैं तुम्हारी गर्लफ्रेंड नहीं हूं. शमिता कहती हैं कि वे दिव्या पर अब बिल्कुल भी भरोसा नहीं करती हैं.
अपनी खट्टी मीठी कोशिशों की वजह से आखिरकार राकेश शमिता को मना ही लेते हैं. इसके बाद दोनों हग करते हैं. राकेश और शमिता की ये क्यूट नोंकझोंक निशांत भट्ट और मूस जटाना बैठकर एंजॉय करते हैं.
राकेश अपनी कनेक्शन शमिता शेट्टी का काफी ध्यान रखते हैं. सुबह उठाते वक्त किस करने से लेकर पांव दबाने तक, राकेश शमिता के साथ अपनी जिंदगी की निजी बातें भी शेयर करने लगे हैं. राकेश ने शमिता को अपने तलाक के बारे में बताया था.