scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शमिता शेट्टी ने खोला गहरा राज, बोलीं हादसे में खोया पहला बॉयफ्रेंड, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

शमिता शेट्टी
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस शमिता शेट्टी सबसे ज्यादा सुर्ख‍ियां में हैं. राकेश बापट संग उनका कनेक्शन, नेहा भसीन के साथ दोस्ती तो कभी प्रतीक सहजपाल से लड़ाई, शमिता हर एक कंटेस्टेंट के साथ किसी ना किसी तरह से जुड़ी हुई हैं. इस दौरान उन्हें कई बार रोते हुए तो कभी अचानक से हाइपर होते देखा जा चुका है. अब शमिता ने अपनी संवदेनशीलता को लेकर नेहा भसीन से एक गहरा राज शेयर किया है.

शमिता शेट्टी-नेहा भसीन
  • 2/10

शमिता ने नेहा को बताया कि उन्होंने अपना पहला बॉयफ्रेंड एक कार एक्सरीडेंट में खो दिया था. यही कारण है कि वे बहुत सेंसिट‍िव हैं. इस डीप सीक्रेट को बताते हुए शमिता रो पड़ीं. उनकी ये तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. 

शमिता शेट्टी-नेहा भसीन
  • 3/10

वैसे तो सभी को पता है कि शमिता इस वक्त पर‍िवार में चल रहे कानूनी मसले से परेशान हैं. शो में आने से पहले उनके जीजा राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में अरेस्ट कर लिया गया था. इसके बाद शमिता की बहन श‍िल्पा शेट्टी समेत पूरे पर‍िवार की ओलाचना हुई थी. 

Advertisement
शमिता शेट्टी
  • 4/10

लोगों के ताने और तंज के बाद भी शमिता ने अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा किया है. वे शो में पर्सनल बातों को बमुश्क‍िल ही शेयर करती हैं. वे हर टास्क और कंटेस्टेंट्स संग कनेक्शन बनाने में भी अपना सौ प्रतिशत देती नजर आई हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 5/10

शो में इन दिनों शमिता और राकेश के रिश्ते में खटपट नजर आ रही है. पिछले एप‍िसोड में दोनों के बीच झगड़ा देखने को मिला था. दरअसल, घर के दो सेव कंटेस्टेंट्स राकेश और निशांत को बिग बॉस कंफेशन रूम में बुलाते हैं और किन्हीं दो नॉमिनेटेड लोगों का नाम लेने को कहते हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 6/10

राकेश प्रतीक का नाम लेते हैं. निशांत घरवालों को बता देते हैं कि राकेश ने प्रतीक का नाम क्यों लिया जिसके बाद दोनों में लड़ाई हो जाती है. यहां शमिता राकेश को सपोर्ट जरूर करती हैं. पर इसके बाद राकेश शमिता पर अपना गुस्सा निकालते नजर आते हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 7/10

राकेश शमिता से कहते हैं कि वो भी अब प्रतीक से बात नहीं करेंगी. इससे पहले शमिता ने राकेश से एक दफा कहा था कि वे दिव्या अग्रवाल से बात नहीं करेंगे. तो अब जब राकेश की प्रतीक से लड़ाई हो जाती है तब वे भी शमिता के सामने वैसी ही शर्त रखते हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 8/10

यह बात शमिता को पसंद नहीं आती है और दोनों के बीच बहस हो जाती है. इसके बाद शमिता घर के एक कोने में बैठकर फूट-फूटकर रोती हैं. वे नेहा भसीन से बात करती हैं. 

शमिता शेट्टी
  • 9/10

शमिता शेट्टी की सेंसिट‍िविटी कई मौके पर नजर आई है. वीकेंड का वार में भी करण जौहर उन्हें सपोर्ट करते देखे गए हैं. इस वजह से शमिता को लेकर घर से एव‍िक्ट हुईं अक्षरा सिंह ने भी बयान दिया है. अक्षरा ने आजतक से बात करते हुए कहा- वीकेंड के वार में सबसे ज्यादा एक्सपोजर शमिता शेट्टी को मिलता था. 

Advertisement
शमिता शेट्टी
  • 10/10

अक्षरा का कहना है कि शमिता का शो में आखिर का शो में आखिर तक रहना फिक्स्ड है. शमिता हमेशा ग्रुप में खेलती थी. वे बहुत शॉर्प हैं. उन्होंने करण पर भी बायस्ड होने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल का कनेक्शन भी दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग बना हुआ है. 

Advertisement
Advertisement