बिग बॉस में टीवी की ग्लैमरस डीवा निया शर्मा की धमाकेदार एंट्री हो गई है. निया शर्मा शो में आते ही बॉस लेडी बन गई हैं. निया शर्मा ने बीबी ओटीटी हाउस में जाने के बाद सभी घरवालों से उनके गेम के बारे में बात की. सबने पूछा कि वे शो में कैसे दिख रहे हैं.
शमिता शेट्टी ने निया शर्मा से भी बाहर का अपडेट जानने की कोशिश की. सभी जानते हैं कि शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी का परिवार काफी मुश्किलों से गुजर रहा है. पार्नोग्राफी केस में शिल्पा के पति राज कुंद्रा जेल की सलाखों के पीछे हैं. उनकी काफी बदनामी हुई है.
शिल्पा को भी इस मामले में ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस केस के सिलसिले में शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया था. शमिता के लिए अपनी बहन को इस मुश्किल घड़ी में छोड़कर शो में आना आसान नहीं था. लेकिन क्योंकि उन्होंने वादा कर दिया था इसलिए शमिता को ये शो करना पड़ा.
शमिता ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट निया शर्मा से इशारों में पूछा कि बाहर सब ठीक है ना? जिसका जवाब देते हुए निया ने कहा कि सब ठीक है. उनके घर में आने तक तो कोई नहीं मरा था. फिर शमिता कहती हैं कि मैं अपना पूछ रही हूं कि बाहर सब ठीक है ना?
लेकिन निया समझ नहीं पातीं कि शमिता किस संदर्भ में बात कर रही हैं और क्या पूछना चाहती हैं. निया शमिता को कहती भी हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा तुम किस बात को लेकर पूछ रही हो. जवाब में शमिता कहती हैं कि रहनो दो तुम नहीं समझ रही हो.
निया फिर कहती हैं कि सब ठीक है. तुम चिंता मत करो. क्योंकि शो का फॉर्मेट ऐसा है कि बाहर की चीजों को घर में डिस्कस नहीं कर सकते. इसलिए निया और शमिता दोनों ही खुलकर अपनी बात नहीं रख सके. इशारों में शमिता ने निया से पूछा लेकिन निया शायद उनका इशारा समझी नहीं.
वैसे निया जानबूझकर भोली बन रही थीं या वो सच में राज कुंद्रा केस के बारे में नहीं जानतीं, ये बात किसी की भी समझ से परे है. निया शर्मा ने दिव्या अग्रवाल को कहा कि वे अपना गेम खेले बाहर सब ठीक चल रहा है.
बात करें शमिता शेट्टी की तो, शो में कई बार शमिता अपनी फैमिली को याद कर भावुक हो चुकी हैं. शमिता ने अपने कनेक्शन राकेश बापत को बचाने के लिए घर से आई चिट्ठी को भी फाड़ दिया था.
वहीं बात करें निया शर्मा की तो, शो में आते ही निया ने ग्लैमर का तड़का लगा दिया है. बेहद ही स्टाइलिश ड्रेस में निया ने शो में एंट्री ली. निया ने एक इंटरव्यू में प्रतीक सहजपाल को अपना कनेक्शन बनाने की बात की.