कितना ही कुछ देख लो, लेकिन इंडियन रियलिटी शोज देखने का अपना ही मजा है. बीते कुछ समय से टीवी फैंस को पॉपुलर रियलिटी शोज की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शार्क टैंक इंडिया 2 का है. शो की वापसी का ऐलान हो चुका है. देखते हैं कि कब से इसे टीवी पर देख सकेंगे.
बॉलीवुड के आइंस्टीन कहे जाने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) खतरों के खिलाड़ी 12 के जरिये फिर से टीवी पर नजर आने वाले हैं. इस शो के लिये टीवी के कई पॉपुलर नाम सामने आ चुके हैं.
कौन बनेगा करोड़पति का 14वां सीजन टीवी पर आने वाला है. इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी. पिछले साल ही शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया था. अब एक बार फिर लोग बच्चन साहब को देखने के लिये बेताब हैं.
रियलिटी शोज की बात हो रही है, तो भला हम करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan 7) कैसे भूल सकते हैं. कॉफी विद करण 7 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. उम्मीद है कि इसे जल्द से जल्द Disney+ Hotstar पर देख सकेंगे.
बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन हिट कराने के बाद करण जौहर इसका दूसरा सीजन लाने वाले हैं. शो के लिये मुनव्वर फारूकी और निया शर्मा जैसे स्टार्स को अप्रोच किया जा चुका है.
रियलिटी शोज फैंस को झलक दिखला जा 10 का भी बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट के मुताबिक, पॉपुलर डांस रियलिटी शो में एरिका फर्नांडिस और अदा खान हिस्सा ले सकती हैं.
बिग बॉस एक ऐसा रियलिटी शो बन चुका है, जिसका पूरे साल लोगों को इंतजार रहता है. सक्सेसफुली 15 सीजन करने के बाद अब दर्शक बिग बॉस 16 की आस लगाये बैठे हैं.
रियलिटी शोज की रेस में Dance India Dance Super Moms सीजन 3 भी शामिल होने वाला है. कहा जा रहा है कि रेमो डिसूजा और गीता कपूर जल्द ही शो में जजेस की कुर्सी संभालते हुए दिखाई देने वाले हैं.
कुछ समय का इंतजार और फिर सिंगर मीका टेलीविजन पर आपनी जीवनसंगिनी ढूंढते दिखाई देंगे. मीका सिंह का स्वंयवर सिंगर शान होस्ट करने वाले हैं, जो कि लगभग 14 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
PHOTOS: Instagram