scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

39 साल की उम्र में सुपरफिट हैं शार्क टैंक की जज विनीता सिंह, संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस

विनीता सिंह
  • 1/9

शार्क टैंक फेम विनीता सिंह भारत की सबसे सफल बिजनेसपर्सन में से एक हैं. विनीता को अपने शो के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. विनीता सिंह सुपरफिट हैं. शुगर कॉस्मेटिक्स की मालकिन विनीता सिंह का फिटनेस सीक्रेट क्या है, ये हम आपको बता रहे हैं.

विनीता सिंह
  • 2/9

साल 2015 में विनीता सिंह ने शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत की थी. उन्हें टीवी के दर्शकों के बीच फेम पाने का मौका अपने रियलिटी शो 'शार्क टैंक' से मिला. अब जनवरी 2023 में विनीता सिंह जल्द ही शार्क टैंक सीजन 2 में नजर आने वाली हैं.

विनीता सिंह
  • 3/9

विनीता सिंह एक सफल बिजनेसपर्सन होने के साथ-साथ अपनी सेहत का भी खूब ख्याल रखती हैं. बताया जाता है कि उनका स्टैमीना और फिटनेस जबरदस्त है. 23 साल की उम्र में जब विनीता आईआईएम अहमदाबाद में पढ़ाई कर रही थीं, तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ था कि उन्हें फिटनेस में कितनी दिलचस्पी है.

Advertisement
विनीता सिंह
  • 4/9

उन्होंने अपनी जिंदगी में एक किलोमीटर से ज्यादा दौड़ नहीं लगाई थी. ऐसे में किसी ने उन्हें मुंबई के मैरथॉन में दौड़ लगाने का चैलेंज दिया. इसके लिए विनीता सिंह ने 42 किलोमीटर लंबी रेस में अपना नाम डाल दिया था. इस रेस से उन्हें इतना अच्छा एक्सपीरियंस मिला कि उन्होंने जिंदगीभर के लिए रनर बनने का फैसला किया.

विनीता सिंह
  • 5/9

विनीता सिंह अभी तक 20 मैरथॉन दौड़ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कई ट्रायथलॉन में भी हिस्सा लिया हुआ है. 2017 में उन्होंने ऑस्ट्रीया में हुए आयरनमैन ट्रायथलॉन में भाग लिया था. इसमें उन्हें 3.8 किलोमीटर स्विमिंग, 180 किलोमीटर साइकिल राइड और 42 किलोमीटर का फुल मैरथॉन भागना था.

विनीता सिंह
  • 6/9

साल 2012 से 2014 तक उन्होंने 89 किलोमीटर की कॉमरेड अल्ट्रामैरथॉन में भी हिस्सा लिया था. पैनडेमिक के दौरान भी विनीता ने अपनी फिटनेस जर्नी से मुंह नहीं मोड़ा. वो किकबॉक्सिंग, तबाता और वेट ट्रेनिंग किया करती थीं. 

विनीता सिंह
  • 7/9

आपको जानकर हैरानी होगी कि विनीता सिंह 39 साल की हैं. विनीता दो बच्चों की मां है. उनकी शादी 2011 में हुई थी. उन्होंने अपने कॉलेज के दोस्त कौशिक मुखर्जी से शादी की थी. उनके दोनों बेटों के नाम विक्रांत मुखर्जी और रणवीर मुखर्जी है.

विनीता सिंह
  • 8/9

विनीता ने बताया था कि वो रोज अपने रूटीन को अच्छे से फॉलो करती हैं. उनका दिन वर्कआउट से शुरू होता है. रनिंग के अलावा वो स्विमिंग और साइकिलिंग भी करती हैं. उन्हें बैडमिंटन खेलना भी काफी पसंद है. स्कूल और कॉलेज के दिनों में विनीता सिंह ने कई प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया था.

विनीता सिंह
  • 9/9

फोटो सोर्स: विनीता सिंह ऑफिशियल इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement