scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

महाभारत शो में 'कुंती' का किया रोल, रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं शीजान की बहन, झेलनी पड़ी ट्रोलिंग

शफक नाज
  • 1/11

टीवी एक्ट्रेस शफक नाज का परिवार तुनिशा सुसाइड केस की वजह से लाइमलाइट में है. शीजान की तरह उनकी दोनों बहनें फलक और शफक भी एक्टर हैं. शफक नाज और फलक नाज सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. शफक नाज के बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि उन्होंने माइथोलॉजिकल सीरियल महाभारत में कुंती का रोल प्ले किया था.

शफक नाज
  • 2/11

ये महाभारत आई थी 2013 में. बीआर चोपड़ा की महाभारत के बाद यही इकलौती महाभारत थी जिसने दर्शकों का दिल जीता. इसका निर्देशन सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने किया था. शो में शफक नाज ने कुंती का रोल प्ले किया था. उस वक्त शफक महज 21 साल की थीं.
 

शफक नाज
  • 3/11

महाभारत में कुंती का रोल निभाने से पहले शफक कई टीवी शोज में काम कर चुकी थीं. 2010 में उन्होंने शो सपना बाबुल का...विदाई से एक्टिंग डेब्यू किया था. मगर कोई भी रोल उन्हें दर्शकों के दिलों में नहीं उतार पाया. फिर आया 2013, सीरियल महाभारत ने रातों रात शफक की किस्मत बदल दी.

Advertisement
शफक नाज
  • 4/11

जैसे ही महाभारत ऑनएयर हुआ, शफक नाज पॉपुलर हो गईं. शो में कुंती का रोल उन्होंने इतना बेहतरीन निभाया कि सेलेब्स और फैंस उनकी वाहवाही करने लगे. शफक अब टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी थीं. कुंती के रोल में उनकी सादगी, सधी हुई एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता.

शफक नाज
  • 5/11

21 साल की उम्र में कुंती जैसे किरदार को निभाना, उसकी संजीदगी को समझना आम बात नहीं. शफक ने कुंती के हर इमोशंस को स्क्रीन पर शानदार तरीके से रखा. तभी तो जब जब स्क्रीन पर शफक नाज कुंती बनकर आतीं, ऑडियंस की नजरें उनसे नहीं हटती थी. इस किरदार ने उन्हें स्टारडम दिलाया. पर इसके नुकसान भी उन्होंने झेले.
 

शफक नाज
  • 6/11

क्योंकि रियल लाइफ में शफक अपने किरदार के उल्ट थीं. वे ग्लैमरस और फैशनेबल हैं. इसलिए जब लोगों ने सादगी में लिपटी कुंती का सोशल मीडिया पर ग्लैमरस अवतार देखा तो उन्हें बहुत मिर्ची लगी. शफक का वेस्टर्न पहनना लोगों को रास नहीं आया. उनके रिवीलिंग आउटफिट पर लोग भड़कने लगे.

शफक नाज
  • 7/11

यूजर्स शफक का ग्लैमरस साइड कुबूल नहीं कर पा रहे थे. अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से कुंती को कई फॉलोअर्स को खोना पड़ा. लोगों ने उन्हें अनफॉलो किया. लोग कमेंट करते हुए कहते थे- कुंती माता, क्या पहना हे ये? कोई कहता- ऐसे कपड़े आप पर जंचते नहीं हैं? वेस्टर्न ड्रेस या बिकिनी में शफक की फोटो पर लोग बवाल मचाते थे. लोग उनकी फोटोज पर भद्दे कमेंट्स करते थे.

शफक नाज
  • 8/11

इस ट्रोलिंग को शफक ने खुद पर हावी नहीं होने दिया. ना ही शफक ने अपने स्टाइल को बदला. धीरे धीरे यूजर्स शफक के कुंती माता वाले रोल से बाहर निकले और उन्हें ग्लैमरस लुक में देखने के आदि हुए. शफक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और स्टनिंग फोटो शेयर करती हैं. शफक की कातिलाना अदाएं कहर बरपाती हैं.

शफक नाज
  • 9/11

महाभारत के बाद शफक नाज कई शोज में नजर आईं. इनमें सास बहू ड्रामा से लेकर माइथोलॉजिकल शोज भी शामिल रहे. लेकिन फैंस आज भी शफक को कुंती के रोल में ही याद करते हैं. शफक 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में नजर आ रही हैं. 

Advertisement
शफक नाज
  • 10/11

दूसरी तरफ, जबसे तुनिशा शर्मा ने सुसाइड किया है, शफक नाज का परिवार सवालों के घेरे में है. शफक के भाई शीजान खान को तुनिशा की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. शफक का पूरा परिवार शीजान को बेकसूर बता रहा है.
 

शफक नाज
  • 11/11

PHOTOS: Shafaq Naaz Instagram

Advertisement
Advertisement