scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

प्यार, शादी फिर तलाक, टीवी की इन मशहूर एक्ट्रेस ने रिश्ते में झेला दर्द

टीवी सेलेब्स
  • 1/7

टीवी इंडस्ट्री में अक्सर हम लोग एक्टर्स की शादी और रिलेशनशिप की बात सुन लेते हैं. ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने रिलेशनशिप के बाद शादी तो की, लेकिन ज्यादा लंबे वक्त तक अपने पार्टनर के साथ रह न सकीं. किसी न किसी कारणवश दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. कई एक्ट्रेसेस तो इनमें ऐसी भी हैं, जिन्होंने बेबी होने के बाद अलग होने का कदम उठाया. किसी ने कम्पैटिबिलिटी को मद्देनजर रखते हुए सेप्रेशन का कदम उठाया तो किसी ने घरेलू हिंसा के तहत अपने पार्टनर पर आरोप लगाया. इन्हीं में श्वेता तिवारी से लेकर, शेफाली जरीवाला, दलजीत कौर और रश्मि देसाई तक का नाम शामिल है. आइए जानते हैं एक्ट्रेसेस और उनके तलाक के बारे में...

दलजीत कौर
  • 2/7

दलजीत कौर- टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर भी शादी और फिर तलाक जैसी चीजों का सामना कर चुकी हैं. साल 2009 में दलजीत ने अपने को-स्टार शालीन भनोट संग शादी रचाई थी. दोनों की लव स्टारी फेयरी टेल जैसी थी. बाद में साल 2015 में दलजीत ने शालीन संग तलाक ले लिया, वजह थी घरेलू हिंसा. दोनों का एक बेटा है जो दलजीत के पास रहता है.

श्वेता तिवारी
  • 3/7

श्वेता तिवारी- 'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी ने दो शादियां कीं. दोनों ही असफल रहीं. पहले इन्होंने राजा चौधरी संग सात फेरे लिए. शराब के आदि और खराब नेचर के कारण श्वेता तिवारी ने इनसे अलग होने का फैसला लिया था. दोनों ने तलाक लिया. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली संग शादी रचाई. इन पर भी श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और अब वह दोनों बच्चों के साथ अकेली रहती हैं.

Advertisement
रश्मि देसाई
  • 4/7

रश्मि देसाई- साल 2012 में इन्होंने एक्टर नंदिश सांधु संग शादी की. दोनों का रिश्ता पांच साल तक चला उसके बाद इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए. आपसी सहमती से दोनों ने तलाक लिया. बता दें कि दोनों को सीरियल 'उतरन' में साथ देखा गया था.

शेफाली जरीवाला
  • 5/7

शेफाली जरीवाला- एक्ट्रेस की शादी कंपोजर हरमीत सिंह के साथ हुई थी. दोनों 2009 में अलग हो गए थे. यह दोनों पांच साल तक साथ रहे, लेकिन जब शेफाली जरीवाला ने तलाक फाइल किया तो उन्होंने हरमीत के ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि हर हिंसा शारीरिक नहीं होती. कुछ मानसिक भी होती हैं जो आपको जीवन में दुख देने के सिवा कुछ नहीं देतीं.

वाहबिज दोराबजी
  • 6/7

वाहबिज दोराबजी- विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी की मुलाकात 'प्यार की ये एक कहानी' के दौरान हुई थी. दोनों ने शादी की और तीन साल बाद रास्ते अलग कर लिए. साल था 2016. खबरें आने लगी थीं कि दोनों अलग रह रहे हैं, बाद में विवियन ने कन्फर्म करते हुए जानकारी दी थी कि वह वाहबिज संग अपने रास्ते अलग कर चुके हैं. दोनों का तलाक साल 2017 में हुआ था. 

स्नेहा वाघ
  • 7/7

स्नेहा वाघ- सीरियल 'एक वीर की अरदास वीरा' में रतनजीत का किरदार निभाने वालीं स्नेहा वाघ जब केवल 19 साल की थीं, तब उन्होंने एक्टर अविष्कार दारवेकर संग शादी रचाई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया. दोबारा स्नेहा वाघर ने घर बसाने का सोचा और इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से शादी रचाई, लेकिन आठ महीने बाद दोनों ने तलाक ले लिया था. 

Advertisement
Advertisement