scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बीच संमदर 'कांटा लगा' गर्ल Shefali Jariwala ने दिखाया दिलकश अंदाज, फैंस बोले- एंजल

शेफाली जरीवाला
  • 1/8

'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) अपने ग्लैम लुक के लिये जानी जाती हैं. स्क्रीन से दूर रहने के बावजूद उनकी पॉपुलैरिटी में कभी कमी नहीं देखी गई. 
 

शेफाली जरीवाला
  • 2/8

2002 में शेफाली जरीवाला को 'कांटा लगा' गाने से इतनी शोहरत मिली कि वो रातों-रात स्टार बन गईं. पर इसके बाद वो अचानक इंडस्ट्री से नदारद दिखीं. लंबे समय बाद उन्हें बिग बॉस 13 में लोगों को एंटरटेन करते देखा गया. 

शेफाली जरीवाला
  • 3/8

बिग बॉस से दोबारा लाइमलाइट में आईं शेफाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं. इंस्टाग्राम पर शेफाली की ग्लैमरस पिक्स हमेशा ही इंटरनेट का टेम्परेचर हाई करती रहती हैं. 

Advertisement
शेफाली जरीवाला
  • 4/8

अरे बातों ही बातों में बताना भूल गये कि आपकी फेवरेट 'कांटा लगा' ने इंस्टाग्राम पर कुछ नई पिक्चर्स पोस्ट की हैं. तस्वीरों में शेफाली व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं. शेफाली की फोटोज देख कर कोई उन्हें एंजल बता रहा है, तो कोई ब्यूटीफुल. 

शेफाली जरीवाला
  • 5/8

शिप, समंदर का नजारा और शेफाली की अदाएं लोगों को बार-बार तस्वीरें देखने पर मजबूर कर रही हैं. शेफाली का स्माइली फेस देख कर पता चल रहा है कि वो जिंदगी के हर लम्हे को खुल कर जीना चाहती हैं. 

शेफाली जरीवाला
  • 6/8

वैसे आपके लिये जानना जरूरी है कि शेफाली की तस्वीरें नई नहीं हैं, बल्कि उन्होंने य़े फोटोज #throwbackthursday पर शेयर की थी. इन फोटोज को पोस्ट करते हुए कैप्शन में शेफाली दोबारा वेकेशन पर जाने की इच्छा जताई. 
 

शेफाली जरीवाला
  • 7/8

शेफाली के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और फॉलोअर्स के ये नंबर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं. फिलहाल एक्ट्रेस को इतनी ही जानकारी है. पर जैसी ही शेफाली उनसे जुड़ी कोई नई बात या फोटो शेयर करती हैं. आपको जरूर बतायेंगे. 

शेफाली जरीवाला
  • 8/8

PHOTOS- Shefali Jariwala Instagram

Advertisement
Advertisement