एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करती हैं. उनका हर फोटो और वीडियो फैन्स का दिल जीतने में काययाब हो जाता है. उनका क्यूट अंदाज भी पसंद किया जाता है.
आजकल शहनाज गिल कश्मीर में अपने ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं. वे बादशाह संग एक नए म्यूजिक वीडियो पर वहां काम कर रही हैं. कश्मीर से वे कई सारे वीडियो और फोटो शेयर कर चुकी हैं.
हाल ही में शहनाज ने बुमरो गाने पर भी शानदार डांस किया था. उनका वो वीडियो ना सिर्फ ट्रेंड किया बल्कि फैन्स ने उनके डांसिंग स्किल्स की भी जमकर तारीफ की.
लेकिन अब तारीफ के बाद शहनाज को उसी वीडियो के वजह से ट्रोल किया जा रहा है. कई ऐसे लोग सामने आए हैं जो शहनाज पर कश्मीरी संस्कृति के अपमान का आरोप लगा रहे हैं.
उनकी नजरों में जिस तरह का डांस शहनाज कर रही हैं, वो उनकी कश्मीर की संस्कृति नहीं है. वे एक्ट्रेस को कश्मीर की संस्कृति पर लंबा-चौड़ा ज्ञान देते दिख रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा है- इस जगह के अलावा वीडियो में कुछ भी कश्मीर से जुड़ा नहीं है. दूसरे यूजर लिखते हैं- ये तो आंखों के लिए कैंसर साबित हुआ. पहले वॉर्निंग दे देते.
Cultural appropriation 101.
— Irshad Ali (@irshadaliiiiiii) February 7, 2021
Nothing except the place in this video is related to actual Kashmir! https://t.co/Kb0i9zJFKT
Cancer for eyes trigger warning hi dai detay https://t.co/CL4sF1um6n
— magic fetus (@KhanSadafa) February 7, 2021
कुछ यूजर्स ऐसे भी सामने आए जिन्होंने शहनाज की आउटफिट पर सवाल खड़े कर दिए. उनके मुताबिक एक्ट्रेस को कश्मीर की कोई नॉलेज नहीं है. उन्होंने सिर्फ उनकी संस्कृति का अपमान किया है.
Not our music, not our attire- only a Stunt. https://t.co/mfHcG2e6j6
— Mohammad Abu Bakar (@journoabubakar) February 8, 2021
Quite beautiful but this isn’t us .This doesn’t represent Kashmir the heaven on earth 🌍. https://t.co/7sRYR5Lkbp
— Ayash 𝔸ℍ𝕄𝔸𝔻عياش احمد (@Aayash910) February 8, 2021
What in the world does this have to do with Kashmir ? https://t.co/S64gCzIEa5
— afia salam (@afiasalam) February 8, 2021