scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

डब्बू रतनानी के फोटोशूट में शहनाज गिल का गॉर्जियस लुक, मेकओवर देख चौंके फैंस

 शहनाज गिल
  • 1/9


बिग बॉस फेम शहनाज गिल के मेकओवर ने फैंस को चौंका दिया है. बिग बॉस की ये बबली गर्ल अब किसी ग्लैमरस डीवा से कम नहीं है. शहनाज ने शो खत्म होने के बाद ऐसा मेकओवर किया कि सभी उनके स्लिम और टोन्ड बॉडी लुक को देखते ही रह गए.

 शहनाज गिल
  • 2/9

शहनाज गिल ने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट किया था. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. बेज कलर की स्कर्ट और ब्रालेट में शहनाज का स्टनिंग अवतार देखने को मिल रहा है. शहनाज की ये तस्वीरें वायरल हैं.
 

 शहनाज गिल
  • 3/9

शहनाज के इस आउटफिट पर फ्लोरल एंब्रॉयड्री वर्क किया गया है. सटल मेकअप और सिडक्टिव एक्सप्रेशंस में शहनाज गिल का ग्लैमरस अवतार देखने को मिल रहा है. शहनाज की ये तस्वीरें देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
 

Advertisement
 शहनाज गिल
  • 4/9

शहनाज की इन खूबसूरत तस्वीरों को डब्बू रतनानी ने क्लिक किया है. शहनाज को उनके दोस्त केन फर्न्स ने स्टाइल किया है. बिग बॉस 13 से शहनाज उनके साथ काम कर रही हैं. वे दोनों रियल लाइफ में भी अच्छे दोस्त हैं.
 

 शहनाज गिल
  • 5/9

फैंस ने इसे शहनाज का अब तक का सबसे बेस्ट लुक बताया है. अपने लुक के साथ शहनाज ने कम एक्सेसरीज कैरी की हैं. विंग आईलाइनर, मिनिमल मेकअप, मैचिंग ईयरिंग्स, शॉर्ट वेवी हेयर्स में शहनाज का गॉर्जियस लुक देखने को मिलता है. 
 

 शहनाज गिल
  • 6/9

शहनाज की जितनी खूबसूरत ये तस्वीरें हैं, उतनी ही कातिल उनकी अदाएं हैं. शहनाज के ये कैंडिड पोज फैंस का दिल लूट रही हैं. शहनाज का ये लुक फ्रेशनेस से भरा है. शहनाज का मेकअप वरदान नायक ने किया है. इसी शख्स ने ईशा अंबानी की शादी में उनका मेकअप किया था.
 

 शहनाज गिल
  • 7/9

शहनाज ने फोटोशूट के लिए बॉब हेयरडो कैरी किया है. शहनाज का ये स्टाइल कैटी पेरी, विक्टोरिया बेकहम, सेलेना गोमज से रिसेंबल करता है. उन्हें भी इसी तरह के बॉब हेयरडो में देखा जा चुका है.
 

 शहनाज गिल
  • 8/9

शहनाज गिल की इन तस्वीरों पर फैंस समेत सेलेब्स के भी कमेंट्स आ रहे हैं. एरिका फर्नांडिज, बादशाह ने शहनाज की तस्वीरों पर हार्ट, फायर इमोजी बनाए हैं. शहनाज की इन तस्वीरों को देख फैंस उफ्फ, बॉलीवुड स्टार, ब्यूटी जैसे कमेंट्स कर रहे हैं.
 

 शहनाज गिल
  • 9/9

शहनाज ने बिग बॉस के बाद अपना वजन भी घटाया है. शहनाज अब पहले से ज्यादा स्लिम और ग्लैमरस हो गई हैं. शहनाज गिल ने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है. जिसका नतीजा सभी के सामने स्टनिंग शहनाज के रूप में है.


PHOTOS: Shehnaaz Gill Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement