बिग बॉस 13 की बबली गर्ल शहनाज गिल शो के बाद लोगों की पसंदीदा सेलिब्रिटी में से एक हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों से तो कभी अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं. अब अपने लेटेस्ट वीडियो में शहनाज गिल ने एक कश्मीरी लड़की के लुक में दर्शकों को काफी प्रभावित किया है.
शहनाज गिल ने प्रीति जिंटा और ऋतिक रोशन की फिल्म मिशन कश्मीर का पॉपुलर गाना ' बुमरो बुमरो' गाने पर शानदार डांस किया है. शहनाज ने इस गाने को कश्मीर की वादियों में शूट कर इसमें चार चांद लगा दिए हैं.
फिल्म में जिस तरह से प्रीति जिंटा कश्मीरी लड़की के लुक में नजर आईं थी, ठीक वैसे ही शहनाज ने भी खुद को कश्मीरी लड़की के लुक में ढाला है. वे इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
Kashmir is heaven &
— Navya✨ (@_naive_girl) February 6, 2021
BUMRO GIRL SHEHNAAZ
is an angel 🥺❤️ pic.twitter.com/ImCXInMpxh
BUMRO GIRL SHEHNAAZ
— Ishu (@ishika__shine) February 6, 2021
I can't express my happiness, I'm so happy right now 😭💕 pic.twitter.com/FLztzdluha
Shehnaaz Gill Fandom is the only Fandom After Big Boss who has Trended Two Times worldwide Number 1 & no Big Boss Fandom has become a worldwide Trend This Big Boss Season.
— 𝐀𝐘𝐀𝐀𝐍🦁 (@im_AYAANBB13) February 6, 2021
This is Our Love Support For IDOL Queen @ishehnaaz_gill ❤️
BUMRO GIRL SHEHNAAZ#ShehnaazGill
शहनाज गिल ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसी के साथ वे लिखती हैं- ' जब कश्मीर में हो तो उनकी तरह करो! इस एपिक गाने पर यहां धरती के स्वर्ग में डांस करना था...#Kashmir'.
बर्फ से ढके पहाड़ों और वादियों के बीच शहनाज गिल का यह वीडियो देखते ही देखते ट्रेंड हो गया है. ट्विटर पर Bumro Girl Shehnaaz जबकर ट्रेंड हो रहा है. यूजर्स ने शहनाज गिल के इस वीडियो को काफी पसंद किया है.
यह पहली बार नहीं जब शहनाज गिल को लेकर सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सोना सोना गाने और उनकी फोटोज को लेकर भी शहनाज इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
हाल ही में शहनाज गिल ने रैपर-सिंगर बादशाह के साथ भी कश्मीर से एक फोटो शेयर की थी. शहनाज का यह नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है.