scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शहनाज गिल ने प्रीति-ऋतिक के गाने पर किया डांस, ट्रेंड हुआ ''BUMRO GIRL SHEHNAAZ'

शहनाज ग‍िल
  • 1/8

बिग बॉस 13 की बबली गर्ल शहनाज गिल शो के बाद लोगों की पसंदीदा सेलिब्रिटी में से एक हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों से तो कभी अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को इंप्रेस करती रहती हैं. अब अपने लेटेस्ट वीड‍ियो में शहनाज गिल ने एक कश्मीरी लड़की के लुक में दर्शकों को काफी प्रभाव‍ित किया है. 

शहनाज ग‍िल
  • 2/8

शहनाज गिल ने प्रीति जिंटा और ऋत‍िक रोशन की फिल्म मिशन कश्मीर का पॉपुलर गाना ' बुमरो बुमरो' गाने पर शानदार डांस किया है. शहनाज ने इस गाने को कश्मीर की वाद‍ियों में शूट कर इसमें चार चांद लगा दिए हैं. 
 

शहनाज ग‍िल
  • 3/8

फिल्म में जिस तरह से प्रीति जिंटा कश्मीरी लड़की के लुक में नजर आईं थी, ठीक वैसे ही शहनाज ने भी खुद को कश्मीरी लड़की के लुक में ढाला है. वे इसमें बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement
शहनाज ग‍िल
  • 4/8

शहनाज गिल ने अपना ये वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसी के साथ वे लिखती हैं- ' जब कश्मीर में हो तो उनकी तरह करो! इस एप‍िक गाने पर यहां धरती के स्वर्ग में डांस करना था...#Kashmir'. 

शहनाज ग‍िल
  • 5/8

बर्फ से ढके पहाड़ों और वाद‍ियों के बीच शहनाज गिल का यह वीड‍ियो देखते ही देखते ट्रेंड हो गया है. ट्व‍िटर पर Bumro Girl Shehnaaz जबकर ट्रेंड हो रहा है. यूजर्स ने  शहनाज गिल के इस वीड‍ियो को काफी पसंद किया है.

शहनाज ग‍िल
  • 6/8

यह पहली बार नहीं जब शहनाज गिल को लेकर सोशल मीड‍िया पर ये ट्रेंड देखने को मिल रहा है. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला के साथ सोना सोना गाने और उनकी फोटोज को लेकर भी शहनाज इंटरनेट पर छाई रहती हैं. 
 

शहनाज ग‍िल
  • 7/8

हाल ही में शहनाज गिल ने रैपर-सिंगर बादशाह के साथ भी कश्मीर से एक फोटो शेयर की थी. शहनाज का यह नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. 

शहनाज ग‍िल
  • 8/8

शहनाज गिल अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं. चबी लुक से स्ल‍िम लुक के उनके बदलाव को देख फैंस काफी हैरान रह गए थे. फैंस ने उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ की थी.  

Photos: @shehnaazgill_official 

Advertisement
Advertisement