scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

क्यों फैंस के बीच इतनी पॉपुलर है SidNaaz की जोड़ी? शहनाज गिल ने बताई सबसे बड़ी वजह

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 1/8

बिग बॉस के इतिहास में जितनी गर्मागर्मी देखने को मिली है उतना ही रोमांस से भरपूर ये शो रहा है. इस शो ने बहुत सारे लविंग कपल्स दिए हैं और उन्हीं में से एक हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल. दोनों की बॉन्डिंग को खूब पसंद किया जाता है. 

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 2/8

सिद्धार्थ और शहनाज भले ही बिग बॉस के अंदर रोमांस करते नजर आए थे और भले ही दोनों कुछ सुपरहिट रोमांटिक वीडियोज में नजर आ चुके हैं मगर इसके बावजूद दोनों पर्सनल लाइफ में पब्लिकली खुद को बस एक अच्छा दोस्त ही बताते हैं.

सिद्धार्थ और शहनाज
  • 3/8

दोनों की फैन फॉलोइंग भी कुछ कम नहीं है. कपल के फैंस उन्हें प्यार से सिडनाज बुलाते हैं. हाल ही में शहनाज ने सिद्धार्थ संग अपनी इस बॉन्डिंग के बारे में बात की और बताया कि उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा क्यों है.  

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 4/8

शहनाज गिल से पूछा गया कि उनकी और सिद्धार्थ की बॉन्डिंग इतनी खास क्यों है. इसका जवाब देते हुए शहनाज ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि ये एक सच है. मेरा और सिद्धार्थ का रिश्ता सच पर टिका है. हम एक प्योर रिलेशनशिप शेयर करते हैं. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 5/8

शायद इसलिए हमसे फैंस कनेक्ट हो जाते हैं. जिस तरह से वो मेरे प्रति प्यार दिखाता है वो अद्भुत है. मुझे बहुत अच्छा लगता है. हम दोनों की फीलिंग्स एक-दूसरे के लिए एक जैसी हैं. ये बहुत क्यूट है. मैं खुद ये बात मानती हूं कि उसके साथ मेरी रिलेशनशिप बहुत अलग है. वो मेरे लिए एक फैमिली की तरह है.
 

शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/8

बता दें कि दोनों भुला दूंगा नामक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया था. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो शहनाज और सिद्धार्थ के पास इस समय कुछ प्रोजेक्ट्स हैं. 

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 7/8

सिद्धार्थ शुक्ला कुछ समय पहले ही वेब सीरीज ब्रोकेन बट ब्यूटिफुल 3 में नजर आए थे वहीं दूसरी तरफ शहनाज की बात करें तो वे दिलजीत दोसांझ संग फिल्म हैसला रख में नजर आएंगी. ये फिल्म दशहरा, 2021 को रिलीज की जाएगी. 
 

सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @instagram
 

Advertisement
Advertisement