बिग बॉस सीजन 13 की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल शो के बाद से जाना माना चेहरा बन गई हैं. उनके ट्रांस्फॉर्मेशन ने सभी को हैरान कर दिया है. वे दिन पर दिन और भी खूबसूरत और गॉर्जियस होती जा रहीं हैं.
एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसकी तुलना उनके फैंस कटरीना कैफ से कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "कटरीना से कम नहीं लग रहीं."
पिक्चर्स में देखा जा सकता है वे काफी खूबसूरत दिख रही हैं. इन फोटोज में शहनाज गिल ने ब्लैक टॉप के साथ स्कर्ट पहनी हुई है, वहीं अपने आउटफिट को मैच करते हुए उन्होंने पोनीटेल बनाई है. इस आउटफिट के साथ उनके बूट्स भी काफी अच्छे लग रहे हैं.
इस वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस जस्टिन बीबर के गाने पर डांस करती और कैमरे की ओर पोज देती दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीरें ओर वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें शहनाज गिल ने लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया था, वहीं लॉकडाउन के बाद जब वो कैमरे के सामने आईं तो उन्होंने सभी को हैरान कर दिया.
शहनाज के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास काफी प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में वे बॉलीवुड रैपर बादशाह के साथ म्यूजिक वीडियो फ्लाई में नजर आई थीं. उनके इस गाने ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल भी मचाया.