खुश हैं हम कि हंसती-खेलती शहनाज गिल नॉर्मल लाइफ में वापसी कर रही हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद जिस तरह शहनाज गिल टूट कर बिखरी थीं. उन्हें देख कर लगता था कि शायद अब वो फिर कभी पहले सी नहीं हो पायेंगी.
पर शहनाज काफी हिम्मती निकलीं. सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद वो जिस तरह अपने पर काम पर फोकस कर रही हैं. इसके लिये उनकी जितनी तारीफ की जाये कम है.
कम समय में करोड़ों दिलों को अपना बनाने वाली शहनाज फैंस के लिये सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो शेयर करने लगी हैं. हाल ही में शहनाज गिल येलो कलर के लहंगे में फोटोशूट कराते दिखीं.
इधर शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर नये फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट कीं और उधर तहलका मच गया. शहनाज को एथनिक लुक में देख कर उनके फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
शहनाज के येलो कलर के लहंगे पर सिल्वर कलर का गोटा वर्क किया गया है. इसके अलावा लहंगे की खूबसूरती बढ़ाने के लिये उस पर मिरर वर्क भी है. लहंगे के साथ शहनाज ने पिंक कलर का दुपट्टा ले रखा है, जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है.
लहंगे के साथ शहनाज गले में चोकर और कानों में टॉप्स पहने दिख रही हैं. आउटफिट पर उन्होंने न्यूड लिपस्टिक के साथ लाइट मेकअप किया हुआ है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं.
वो कहते हैं न कि सादगी में खूबसूरती होती है. शहनाज की तस्वीरों में भी वही खूबसूरती दिख रही है. सिंपल और सोबर लुक के साथ वो कायमत ढाहती नजर आ रही हैं.
लाइट मेकअप और खूबसूरत आउटफिट के साथ शहनाज ओपन हेयर में बेहद कमाल लग रही हैं. लोगों को शहनाज की सादगी काफी पसंद आ रही हैं. फैंस के लिये शहनाज गिल किसी राजकुमारी से कम नहीं है.
तस्वीरों में शहनाज की मुस्कुराहट ने उनके चाहने वालों का दिल खुश कर दिया. तस्वीरें पोस्ट करते हुए शहनाज लिखती हैं, 'दिन कैसा है'. शहनाज फोटोज के साथ कैप्शन से भी खेलना जानती हैं.