scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बचपन में ऐसी दिखती थीं ये रिश्ता... की नायरा, आज भी क्यूटनेस ओवरलोडेड

शिवांगी जोशी
  • 1/8


शिवांगी जोशी टीवी की दुनिया की सबसे क्यूट एक्ट्रेस हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. शिवांगी को फैंस नायरा के नाम से जानते हैं. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक-नायरा की जोड़ी सभी की पसंदीदा है. 

शिवांगी जोशी
  • 2/8

नायरा का रोल प्ले करके घर-घर में शिवांगी जोशी छा गईं. उनकी क्यूटनेस पर तो हर कोई फिदा नजर आता है. शिवांगी की आप बचपन की फोटोज देखेंगे तो पाएंगे की एक्ट्रेस जैसी पहले थीं वैसी ही हैं. इंस्टाग्राम पर तो वे कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर भी करती रहती हैं. शिवांगी के जन्मदिन के दिन दिखा रहे हैं एक्ट्रेस की ऐसी ही कुछ तस्वीरें. 

शिवांगी जोशी
  • 3/8

शिवांगी जोशी ने इंस्टाग्राम पर बचपन की अपनी कुछ तस्वीरों का कोलाज शेयर किया था. इन फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे उनका चेहरा आज भी सेम टू सेम है. शिवांगी की ये फोटोज बेहद क्यूट हैं. 

Advertisement
बहन संग शिवांगी जोशी
  • 4/8

शिवांगी जोशी ने अपनी बहन संग ये कोलाज फोटो शेयर की थी. बचपन की तस्वीर में तो दोनों बहनें क्यूट लग ही रही हैं साथ ही प्रेजेंट टाइम की फोटो में भी दोनों की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है.

शिवांगी का 10 Years Challenge
  • 5/8

शिवांगी जोशी ने 10 साले के अंतर की अपनी दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया था. फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे शिवांगी का चेहरा और उनकी लविंग स्माईल सेम टू सेम है. शिवांगी की इस फोटो को भी फैंस ने खूब पसंद किया था. 

दोस्तों से घिरी शिवांगी
  • 6/8

बता दें कि शिवांगी की लाइफ में उनके दोस्तों की खास जगह है. शिवांगी जोशी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर फ्रेंड्स से मिलना पसंद करती हैं. अगर वे ऐसा नहीं कर पातीं तो यादों की पिटारी से कुछ शानदार थ्रोबैक फोटोज शेयर करती हैं जिसमें दोस्तों संग एक्ट्रेस की क्यूट बॉन्डिंग नजर आती है.  

शिवांगी जोशी
  • 7/8

बता दें कि शिवांगी जोशी का जन्म 18 मई, 1995 को पुणे में हुआ था. एक्ट्रेस ने आज अपने 26 साल पूरे कर लिए हैं. शिवांगी को फैंस से इस मौके पर ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.  

शिवांगी जोशी
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @shivangijoshi18

Advertisement
Advertisement