scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Poonam Pandey ने Ex हसबैंड से की मारपीट, दिया था धोखा! Sam Bombay ने किए शॉकिंग खुलासे

 पूनम  पांडे
  • 1/10

बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे इन दिनों शो लॉकअप में नजर आ रही हैं. कैदी बनीं पूनम पांडे शो में अपनी जिंदगी को लेकर कई खुलासे कर रही हैं. बीते एक एपिसोड में पूनम में बताया था कि कैसे उनके एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे उन्हें पीटा करते थे. उन्हें कंट्रोल करने की कोशिश करते थे.

 पूनम  पांडे
  • 2/10

पूनम के इन बयानों पर उनके एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे ने रिएक्ट किया है. सैम बॉम्बे ने घरेलू हिंसा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि पूनम पांडे को इसका अंदाजा तक नहीं कि मोलेस्टेशन का क्या मतलब होता है. सैम ने पूनम पांडे के उन्हें धोखा देने की तरफ भी इशारा किया.

 पूनम  पांडे
  • 3/10

सैम कहते हैं कि उनकी पत्नी में वफादारी के अलावा सभी क्वॉलिटीज हैं. ई टाइम्स से बातचीत में सैम ने कहा- वफादारी के बिना कोई भरोसा और ईमानदारी नहीं है, और फिर फेलियर होता है. अच्छे लोग इसे नहीं करते. तुम्हें बुरा इंसान बनना पड़ता है. इस तरह तुम जीते हो.

Advertisement
 पूनम  पांडे
  • 4/10

क्या पूनम  पांडे ने कभी शिकायत की कि मैंने उन्हें धोखा दिया है? मेरे पूनम पांडे से बड़े सेलेब्रिटीज संग रिलेशनशिप रहे हैं. क्या किसी ने मुझ पर मारपीट का आरोप लगाया है? कभी नहीं. क्या पूनम पर दूसरे किसी इंसान ने मारपीट का आरोप लगाया है? हां.

 पूनम  पांडे
  • 5/10

तो यहां एक पैटर्न है. इसकी जानकारी पुलिस ने मुझे दी. मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. सैम बॉम्बे ने अपने इंटरव्यू में इसकी तरफ इशारा किया कि वे घरेलू हिंसा का शिकार हुए थे ना कि पूनम पांडे.

 पूनम  पांडे
  • 6/10

वे कहते हैं- लाखों पुरुष पीड़ित हैं और उनके पास इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है. इस पूरे रिलेशनशिप में मेरे साथ अब्यूज हुआ है. सैम बॉम्बे ने खुलासा किया कि उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने के बाद पूनम पांडे का उन्हें फोन आया था.
 

 पूनम  पांडे
  • 7/10

उन्होंने पूनम से कहा था- मोलेस्टेशन एक बड़ा शब्द है. उन्हें कोई आइडिया ही नहीं इसका क्या मतलब होता है. सैम कहते हैं- ये मेरी समझ से परे है कैसे किसी पर उसके हनीमून पर मोलेस्टेशन का आरोप लग सकता है.
 

 पूनम  पांडे
  • 8/10

बाद में पूनम पांडे ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी. जैसा कि मैंने कहा- कोई भी पुरुष पर भरोसा नहीं करेगा. वो जो भी कहेगा उसे नहीं माना जाएगा. अब पूनम और सैम दोनों के ही बयान एक दूसरे से उल्ट हैं. दोनों के आरोप गंभीर हैं जो वे एक दूजे पर लगा रहे हैं.

 पूनम  पांडे
  • 9/10

सैम और पूनम की शादी सितंबर 2020 में हुई थी. अपने गोवा हनीमून के दौरान पूनम पांडे ने  सैम के खिलाफ मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था. इस आरोप में सैम को गिरफ्तार भी किया गया. बाद में दोनों का पैचअप हो गया था.

Advertisement
 पूनम  पांडे
  • 10/10

कुछ दिनों बाद पूनम ने सैम पर फिर से मारपीट का आरोप लगाया. इसके लिए पूनम को मुंबई के अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. उनकी आंख, चेहरे और सिर  में चोट लगी थी. पूनम और सैम अब इस शादी से अलग हो चुके हैं.
 

PHOTOS: पूनम पांडे-सैम बॉम्बे इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement