टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर कपल जैस्मिन भसीन और अली गोनी के फैंस को ये खबर पढ़कर झटका लग सकता है. अब खबर ही कुछ ऐसी है कि आप चौंक जाएंगे. क्या आपको मालूम है जैस्मिन भसीन का दुबई में भी एक बॉयफ्रेंड है.
चौंकिए मत. इसका खुलासा खुद जैस्मिन भसीन ने किया है. एक्ट्रेस ने यहां तक कि अपने इस दुबई वाले बॉयफ्रेंड की फोटो तक दुनिया के सामने शेयर की है. तो क्या जैस्मिन का अली गोनी संग ब्रेकअप हो गया है?
जैस्मिन और अली की जोड़ी टीवी वर्ल्ड की फेमस जोड़ियों में शुमार है. उन्हें क्यूट कपल कहा जाता है. फैंस दोनों की केमिस्ट्री के दीवाने हैं. लेकिन क्या अब जैसअली के फैंस का दिल हमेशा के लिए टूट जाएगा? दोनों के अलग होने के बाद अब क्या होगा?
इससे पहले कि आप जैस्मिन भसीन और अली गोनी के ब्रेकअप के बारे में सोचकर उदास हो जाएं. हम आपको बता दें कि दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है. हालांकि ये भी सच है कि जैस्मिन का दुबई में बॉयफ्रेंड हैं. तो आप ये कह सकते हैं कि जैस्मिन के दो दो बॉयफ्रेंड हैं.
सबसे फनी बात ये है कि जैस्मिन भसीन का ये दूसरा बॉयफ्रेंड कोई इंसान नहीं बल्कि चिम्पैंजी स्टेच्यू है. जैस्मिन भसीन की ये फोटो उनकी दोस्त पूर्वा ने शेयर की. कैप्शन में लिखा- क्यूटी शहर में है. मेरा दुबई बॉयफ्रेंड.
तो हैरान परेशान होने की कोई बात नहीं है. जैस्मिन का असली प्यार अली गोनी ही हैं. जैस्मिन और अली के बीच कोई तीसरा नहीं आया है. कपल इस बार साथ में वैलेंटाइन नहीं मना पाया. क्योंकि जैस्मिन दुबई में थीं.
जैस्मिन और अली की जोड़ी बिग बॉस 14 में बनी थी. शो में दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया था. तबसे दोनों साथ में बने हुए हैं. जैस्मिन और अली की दोस्ती और केमिस्ट्री शो में काफी पसंद की गई थी.