सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के म्यूजिक वीडियो शोना शोना को फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल गया है. गाने को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि ये सोशल मीडिया पर नंबर वन ट्रेंड कर गया है.
गाने को मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स से दोनों सिद्धार्थ और शहनाज खासा खुश हैं. सिद्धार्थ ने शहनाज संग एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों जमकर मस्ती कर रहे हैं.
उस वीडियो को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने सभी फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. सिद्धार्थ लिखते हैं- इस शानदार रिस्पॉन्स के लिए आप सभी का शुक्रिया. हम इस समय नंबर वन ट्रेंड कर गए हैं.
शहनाज गिल ने भी यहीं वीडियो शेयर करते हुए सिडनाज के तमाम फैन्स को शुक्रिया कहा है. उन्होंने भी सिद्धार्थ वाले मैसेज को ही दोबारा पोस्ट कर दिया है. फैन्स इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
शहनाज संग तीसरी बार काम करने को लेकर सिद्धार्थ भी खासा खुश हैं. वे मानते हैं कि क्योंकि उन्होंने शहनाज के साथ पहले भी काम कर रखा है, ऐसे में वे काफी सहज महसूस करते हैं.
वहीं शोना शोना गाने को लेकर भी सिद्धार्थ ने अपने विचार रखे हैं. वे कहते हैं- जब मेरे पास ये गाना आया, मैंने इसे काफी पसंद किया. ये पैपी था, और एकदम अलग. मुझे पंजाब में शूटिंग करने में काफी मजा आया.
अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि सिद्धार्थ ने पंजाब में काफी एन्जॉय किया था. सोशल मीडिया पर शूटिंग से उनकी कई तस्वीरें वायरल रही थीं. उन तस्वीरों में वे खेतों में पोज देते दिख रहे थे.